देशभर में गणतंत्र की 74 वी वर्षगांठ मनाई गई । प्रयागराज के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में इस अवसर पर ग्रीन गणतंत्र का आयोजन किया गया । राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया । सबसे पहले कुलपति की अगुवाई में परिसर में तिरंगा फहराया गया । इसके बाद शुरू हुआ ग्रीन गणतंत्र के आयोजन का चरण जिसमें साइकिल रैली और वृक्षा रोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए । गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रयागराज के राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में परिसर में साइकिल रैली निकाली गई । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एन बी सिंह के साथ मिलकर राज्य विश्वविद्यालय के 1 दर्जन से अधिक टीचर और छात्रों ने रिपब्लिक डे पर साइकिलिंग की। इस अवसर पर हरियाली गुरु प्रोफेसर एन बी सिंह ने 400 से अधिक पौधों का रोपण भी विश्वविद्यालय परिसर में किया। गणतंत्र दिवस पर की गई इस कवायद का मकसद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है । आयोजन में विश्व विद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह, प्रॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव , फाइनेंस ऑफिसर शशि भूषण सिंह तोमर , प्रोफेसर वीके सिंह, रजिस्टार संजय कुमार और छात्र भी मौजूद रहे ।