रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर माघ मेला में महाभारत

0
142
SWAMI PRASAD MAURYA

हिंदू जन मानस की  प्राणवायु रामचरित मानस  को बकवास का ग्रंथ कहकर  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य  मुश्किल में फस गए हैं।  प्रयागराज में साधु संतों ने  तो उनके इस बयान पर उन्हें बुद्धि भ्रष्ट नेता करार दिया है ।  माघ मेले में आयोजित संत सम्मेलन में इस विषय पर बोलते हुए साधु संतों ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि नष्ट हो गई है और उन्होंने केवल राजनैतिक तुष्टीकरण के लिए यह बकवास वाला बयान दिया है। साधु संतों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि बुद्धि भ्रष्ट नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें बाकी उनकी जुबान से अनर्गल पड़ाव बाहर ना आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here