प्रयागराज : वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रयागराज शहर में इस बार उपलों से होलिका दहन किया गया है। प्रयागराज में रंगों के त्यौहार होली में इस बार लकड़ी की जगह गोबर के उपले से तैयार होलिका जलाई गई हैं । पर्यावरण प्रेमी हरियाली गुरु के हरित अभियान के तहत शहर में यह नया अभियान शुरू किया गया है जिसमें लोगों को प्रोत्साहित किया गया है कि वह इस बार होली में लकड़ियों का इस्तेमाल ना करें बल्कि गाय के गोबर से बने उपलों से होली जलाएं ताकि पर्यावरण का नुकसान कम से कम हो । उनका कहना है कि उपलों की इस होली से हरे पेड़ों को कटाई रुकेगी साथ ही उपलों से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड भी कम उत्सर्जित होगी ।