सपा की गालीबाज महिला विधायक का विडियो सोशल मीडिया में वायरल , मातम में संवेदना की जगह गाली क्यों ..?

0
88

प्रयागराज : जिस बसपा विधायक राजू पाल को इंसाफ दिलाने में उमेश पाल का सीना गोलियों से छलनी कर उसे मौत की नीद सुला दिया गया उसी राजूपाल की पत्नी विधायक पूजा पाल उमेश के परिजनों को सांत्वना देने तक कल नही पहुंची। औपचारिकता पूरी करने आज जैसे ही पूजा पाल उमेश पाल के घर पहुंची । उमेश पाल के परिजनों उसे इस कदर खरी खोटी सुनाई की  दोनो पक्षों के बीच तकरार  के हालात बन गए । पूजा पाल अपनी सफाई देते देते उमेश के परिजनों को ही दोषी बताते हुए मर्यादा की हदें तक तोड़ने में उतारू हो गई जिसे हम आप को अपने चैनल में नही सुना सकते । इसके बाद  उमेश के परिजनों के गुस्से को देखते हुए सपा विधायक पूजा पाल वहां से दबे पांव वापस चली गई ।  दरअसल यह तकरार उस समय शुरू हुई जब उमेश पाल  के परिजनों ने पूजा पाल के पहुंचने पर कहना शुरू कर कर दिया की  ” उमेश पाल पर तुमने आरोप लगाया था कि वह अतीक से मिल गया है अब तो तुम्हारा कलेजा ठंडा हो गया।” बस इतना कहना था कि पूजा पाल आग बबूला हो गई और उसने अपनी सारी भड़ास वहां निकाल दी। उसके मुंह में जो आया वह वो बोलती गई  गाली की सीमाएं भी वहां टूट गई । पूजा अपनी सीमाएं भूल गई , दुःख की इस घड़ी में सांत्वना की जगह पूजा की जुबा से जो शब्द  निकलने शुरू हो गए वह  सभी हदें पार करने वाले थे। परिजनों ने किसी तरह पूजा को घर से हटाया। पूजा उमेश के घर बाहर आई तो मीडिया के सामने उसके सुर पूरी तरह बदल गए। अंदर की तकरार बाहर छू मंतर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here