माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही का योगी सरकार का अनोखा कीर्तिमान

0
57

प्रयागराज,6 अप्रैल: यूपी में माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने का यूपी के सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अब धरातल पर उतरने लगा है । पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रयागराज में इसकी बुनियाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखी थी । मई के महीने में गरीबों को इन फ्लैट्स का आबंटन भी शुरू होने जा रहा है ।

माफिया के कब्जे से खाली कराई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैट्स :
माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश भर में सुशासन का मॉडल बन गए हैं । जिस उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के शासन काल में आम जनता और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों की बाढ़ सी आ गई थी उसी सूबे में योगी सरकार में माफियाओं की अवैध जमीन पर जमकर बुलडोजर की कार्यवाही हुई है । योगी सरकार ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे वाली भूमि को कब्जा मुक्त करा कर गरीबों के लिए आशियाने बनाने के जिस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की अब वह धरातल पर उतर आया है । प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह के मुताबिक़ शहर के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं । इनका आबंटन अगले महीने से गरीबों के लिए शुरू किया जाएगा।
458.88 लाख की लागत से तैयार हुए हैं सर्व सुविधा सम्पन्न ग्रीन फ्लैट्स :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसमबर 2021को जिस दिन माफिया अतीक अहमद की अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का भूमि पूजन किया उसी दिन यूपी की सियासत में एक कीर्तिमान दर्ज हो गया था । यह पहला अवसर था जब किसी माफिया की जमीन पर किसी सीएम ने गरीबों के लिए आवास बनाने का संकल्प लिया । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 458.88 लाख की लागत से यहाँ 76 ग्रीन फ्लैट्स बनकर तैयार हैं । इसमें एक फ्लैट की लागत 6 लाख रुपए आ रही है । इसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार अनुदान देगी, जबकि एक लाख का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया गया है । शेष 3.50 लाख योजना में चयनित लाभार्थियों को देना होगा।
माफिया की मुक्त कराई जमीन पर फ्लैट्स लेने के लिए लगी कतारें :
प्रयागराज में जिस माफिया अतीक अहमद की अवैध जमीन पर लोग सीधी नजर से देखने से भी कतराते थे आज योगी राज में उसी माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर पीडीए की तरफ से बनाये गए फ्लैट्स को लेने के लिए गरीब जनता कतारें लगाये खड़ी है । पीडीए के सचिव अजीत सिंह के मुताबिक़ इन 76 फ्लैट्स को खरीदने के लिए 6030 लोगों ने आवदेन किया है । वैसे यह एक चार मंजिला खूबसूरत बिल्डिंग है , जिसमें पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट की सुविधाएं दी जा रही । इस तरह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी जिसमे पर्यावरण के मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here