कौशाम्बी महोत्सव से मिली जनता को 612.94 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं की सौगात

0
54
कौशाम्बी , 7 अप्रैल :  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीन दिवसीय कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ किया है । कौशांबी के सिराथू तहसील के फसहिया मैदान में आयोजित इस महोत्सव में जिले की जनता के लिए  612.94 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी मिली है ।
612.94 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं की जनता को सौगात 
 प्रयागराज जनपद से सटे कौशाम्बी जिले में आज कौशाम्बी महोत्सव का आगाज़ हो गया ।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया । इस अवसर पर कौशाम्बी की जनता को 612.94 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी बटन दबाकर किया गया ।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
कौशाम्बी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिन  456.22  करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया उसमे 11.57 करोड़ की लागत का राजकीय आईटीआई चायल का भवन , 5.52 करोड़ की लागत का  सिराथू तहसील में आवासीय भवन, 4.99 करोड़ की लागत का नगर पालिका परिषद मंझनपुर कार्यालय भवन , 6.77 करोड़ की लागत का  मंझनपुर ‌थाने का  प्रशासनिक भवन  प्रमुख है | इसके अलावा बालिका छात्रावास कड़ा- 1.77 करोड़,पॉलीटेक्निक ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पुरुष छात्रावास का भवन- 1.75 करोड़,स्पोर्ट्स स्टेडियम में डारमेंट्री की छत पर दर्शक दीर्घा का निर्माण- 2.29 करोड़ , जिला सैनिक कार्यालय एवं पुनर्वास कार्यालय मंझनपुर भवन- 2.33 करोड़ , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण- 2.44 करोड़, मिनी स्टेडियम तिलगोड़ी चायल निर्माण- 4.30 करोड़, कस्तूरबा गांधी हॉस्टल निर्माण म्योहर-1.77 करोड़,बालिका छात्रावास राजकीय इंटर कॉलेज सिराथू- 1.70, टेढ़ीमोड़ शहजादपुर गंगा घाट तक मार्ग का चौड़ीकरण-3.66 करोड़, धुमाई से मेड़ीपुर तक सड़क का चौड़ीकरण- 2.94 करोड़, सयारां आरओबी से जीटी रोड तक सैनी कैनाल मार्ग- 5.70 करोड़, सिराथू-कालाकांकर मार्ग के अवशेष भाग का चौड़ीकरण- 7.53 करोड़, समदा क्रास‌िंग से बिछउरा होते हुए समदा पेट्रोल पंप तक चौड़ीकरण-5.95 करोड़, समदा चौराहे से बंबूपुर मार्ग का चौड़ीकरण-15.84 करोड़, मेड़ुआ-सलेमपुर मार्ग का चौड़ीकरण और मरम्मत-6.05 करोड़ ,भगवानपुर बहुंगरा मार्ग-8.97 करोड़, मुस्तफाबाद से बंथरी मार्ग- 6.21 करोड़, कसेंदा उपरहार से भोपतपुर मार्ग-7.71 करोड़ और असाढ़ा से बैसकाटी मार्ग- 6.21करोड़ शामिल हैं ।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
कौशाम्बी महोत्सव की आगाज के बाद 156.72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया ।  इसमें खूजा-अफजलपुरवारी से बंबूपुर वाया उदहिन बुजुर्ग संपर्क मार्ग- 12.9 करोड़,  सैनी नहर रोड से अलीपुर जीता संपर्क मार्ग – 11.7 करोड़ ,मनौरी सरायअकिल किमी 19 से कोरिया संपर्क मार्ग – 10.6 करोड़ होड़ा नहर सर्विस रोड संपर्क मार्ग- 13 करोड़, हरदुआ से दनियालपुर संपर्क मार्ग – 10.4 करोड़, जीटी रोड-हुसेनमई संपर्क मार्ग- 8.40 करोड़, महिला रोड से दिया उपरहार संपर्क मार्ग- 7.90 करोड़, कनैली-भखंदा उपरहार संपर्क मार्ग- 7.48 करोड़,स्योथा संपर्क मार्ग- 8.40 करोड़ और चक पिनहा मार्ग- 7.81 करोड़ शामिल हैं ।
प्रदेश के हर गांव में खेल का मैदान और ब्लाक में बनेगा मिनी स्टेडियम 
कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कौशाम्बी बौद्धकाल  में 16 जनपदों में से एक जनपद रहा है । यहीं भगवान् राम ने  वन गमन के समय  एक रात्रि बिताई थी । शक्ति पीठ कड़ा धाम के अलावा शीतला माता के स्थान से कौन परिचित नहीं है । कौशाम्बी महोत्सव से कौशाम्बी के  पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को वैश्विक पहचान मिलेगी । सांसद खेलकूद प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाडियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका हौसला बढाते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के हर गांव में खेल का मैदान , ब्लाक में मिनी स्टेडियम  और जनपद में स्टेडियम होगा ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं , 2025 का महाकुम्भ कैसे होना है उसमे  कमिश्नरी के सभी पड़ोसी जनपदों को मानसिक रूप से तैयार होकर उनसे जुड़ना चाहिए ।
सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के खिलाड़ी हुए सम्मानित
कौशांबी महोत्सव के मंच पर जनपद के उभरते हुए खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी ने खोखो, बॉलीबॉल, 100 मीटर रेस समेत अन्य खेलों से जुड़े हुए 10 बालक और बालिकाओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान संसद खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
लोकतंत्र नहीं, कांग्रेस और विपक्ष का परिवारवाद खतरे में है : अमित शाह
 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि संसद का बजट सत्र बिना चर्चा के समाप्त हो गया। विपक्ष ने राहुल गांधी के लिए बजट सत्र को चलने नहीं दिया। राहुल ने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया। देश की जनता देखती भी है, और समझती भी है।  केंद्रीय गृह मंत्री बोले सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करते हुए संसद की उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया। इसी वजह से संसद को चलने नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा, ये कानून कौन लाया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर इस कानून को बनाया। मनमोहन सिंह उस समय लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए इस कानून को सुधारना चाहते थे। राहुल गांधी ने उन्हें रोका। अब तक 17 सांसदों की सदस्यता गई है। राहुल की भी गई। इस पर कांग्रेस वालों ने काले कपड़े पहनकर पूरी संसद बंद कर दी।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। राहुल सांसद थे। इस फैसले को चुनौती देते, लेकिन उन्होंने संसद के महत्वपूर्ण वक्त को बलि चढ़ा दिया। राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा रोड़े अटकाने का काम कर रही थी। अब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कौशाम्बी विकास परिषद् के अध्यक्ष सांसद विनोद सोनकर  , कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी , प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और  योगी सरकार के  कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही  मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here