प्रयागराज में साउंड फॉर लाइफ की 49 वी हियरिंग क्लिनिक का हुआ उदघाटन

0
64

प्रयागराज , 1 फरवरी : प्रयागराज के करेली इलाके के में आज हियरिंग ऐड बनाने वाली कम्पनी साउंड फॉर लाइफ के 49 वी हियरिंग क्लिनिक का हुआ उदघाटन | नगर निगम प्रयागराज के पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने फीता काटकर इसका उदघाटन किया | इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मौजूदा दौर में हमारी जीवन शैली की वजह से बहरेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है | दो पहिया या चार पहिया वाहनों के हॉर्न के तेज आवाज और मोबाइल के अधिक प्रयोग से बहरेपन की समस्या निरंतर बढ़ रही है | प्रयागराज में साउंड फॉर लाइफ की 49 वी हियरिंग क्लिनिक के आने से इस समस्या से पीड़ित सीनियर सिटिजन और दूसरे पीड़ित लोगो को स्तरीय और भरोसेमंद उपचार और उपकरण मिल सकेंगे |

अपनी बात को आगे बढाते उन्होंने कहा है की मौजूदा संचार के दौर में यह आवश्यक है की आप पहले सम्वाद सही से सुन पाए तभी संचार हो सकेगा और तभी स्मार्ट सिटी के लोग और स्मार्ट हो सकेंगे | उनका कहना है कि सुनेगा इंडिया तभी आगे बढेगा इंडिया | गौरतलब है की  दुनिया की   5.3% आबादी आज भी इस बहरेपन की समस्या से पीड़ित है जबकि भारत में लगभग 10 प्रतिशत आबादी बधिरता का शिकार है |

इस आबादी की सुनने की क्षमता  6.3 ख़त्म हो चुकी है | सुनने की क्षमता में होने वाली इस हानि को रोकने के लिए श्रवण यंत्रो की जरुरत है | कई श्रवण यंत्रों के लिए उन्हें सामान्य जीवन में वापस लाने का पहला कदम हियरिंग ऐड है जिसे देश में साउंड फॉर लाइफ कंपनी पूरे भरोसे के साथ बना रही है । साउंड फॉर लाइफ का देश का 49 वां हियरिंग क्लिनिक आज प्रयागराज शहर के करेली इलाके के करेली योजना में खोला गया  | इस यूनिट की हेड शबाना यूसुफी का कहना है की आने वाले समय में हम जांच के लिए मुफ्त शिविर भी आयोजित करेंगे |


साउंड फॉर लाइफ श्रवण स्वास्थ्य देखभाल क्लीनिकों की सबसे तेजी से बढ़ती बहु-स्तरीय, बहु-ब्रांड श्रृंखला है  जो  आपकी जीवन शैली और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप अद्वितीय और वैयक्तिकृत श्रवण समाधान प्रदान करती  है।  इसका लक्ष्य सेवा उत्कृष्टता के माध्यम से सुनने में अक्षम लाखों रोगियों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here