प्रयागराज में अधिवक्ताओं का कुम्भ , योगी ने किया शुभारम्भ

0
62
प्रयागराज , 3 फरवरी :  एशिया के सबसे बड़े उच्च न्यायालय  इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन ने आज अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की स्थापना के  स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर आज प्रयागराज के हाईकोर्ट परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलन के साथ किया है । इस अवसर मुख्यमंत्री ने आज़ादी और शांति के प्रतीक गुब्बारे और कबूतर भी आसमान में छोड़े ।
CM YOGI
  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और बार के योगदान पर प्रकाश डाला। बार अध्यक्ष ने सीएम के एक जनपद एक उत्पाद योजना की जमकर तारीफ़ करते हुए सेवाओ को भी इसमे संयुक्त करने की मांग की |
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह आयोजन वास्तव में अधिवक्ताओं का कुम्भ है । मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर सभी को से बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज  प्रेरणा की धरती रही है ,धर्म की प्रेरणा की धरती रही है , ज्ञान की प्रेरणा  की  धरती रही है जहाँ महर्षि भारद्वाज  ने देश का पहला गुरुकल स्थापित किया । अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा की हाईकोर्ट  न्याय का मंदिर है जहां निराश और प्रताड़ित होने पर लोग न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं जो यहाँ मिलता है । यूपी का प्रत्येक नागरिक न्याय की अभिलाषा में प्रयागराज  आता है जो बेंच और बार के सहयोग से उसे मिलता है । सीएम ने यह भी कहा  कि इस वर्ष  देश ने अपनी आजादी  का अमृत महोत्सव भी पूर्ण किया है । आजादी की लड़ाई हर तरह की दासता से मुक्ति का अभियान था जिसमे लड़ने वाले देश के स्वतंत्रता सेनानियों में अधिवक्ता समाज अग्रणी था ।
HC BAR ASSOCIATION 150 YEARS
उन्होंने दोहराया की  देश में मुकदमो के निस्तारण में आधे से अधिक निस्तारण यूपी के कोर्ट ने किये जो एक सामूहिकता का प्रयास है । उन्होंने जोर देकर कहा कि सबको सहज और सुलभ न्याय मिले इसके लिए बेंच और बार  सभी को  सामूहिक प्रयास करना है । अपनी बात आगे बढाते हुए उन्होंने कहा  कि अपने 150 वर्षो में हमने क्या खोया क्या पाया इस पर चिंतन और मनन होना चाहिए । देश की आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को पछाड़कर  भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था हो गया और  जी 20 के नेतृत्व का उसे अवसर मिला है। यूपी के अन्दर जी 20 से सम्बन्धित  चार समिट होने जा रहे हैं जिसमे यूपी को वैश्विक मंच में प्रस्तुत करने का एक अवसर मिला है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि इलाहबाद हाईकोर्ट में न्यायपालिका की अवसंरचना को बेहतर करने के लिए शासन निरन्तर  प्रयास कर रहा  है । शासन ने परिसर में 700 करोड़ रूपये की धनराशि मुक्त की है जिसमे बहुमंजिला पार्किंग बन रही है ।  इसमें ढाई हजार अधिवक्ताओ के चैम्बर बन रहे है जिसमे दस हजार अधिवक्ता बैठ सकेंगे । इसमें 20 हजार चार  पहिया और 1700 दो  पहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग भी बन रही है । सीएम ने प्रयागराज में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम से बन रही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए प्रशासन से तेज प्रयास करने की बात कही । सीएम ने जनपद न्यायालयों ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैम्बर बनवाने की बात कही है ताकि वादकारियों को वहां भी दिक्कत न हो । उन्होंने  बताया कि प्रयागराज जनपद में इसके लिए 11 करोड़ 31 लाख की  राशि स्वीकृत हो चुकी है ।
. कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के तैल चित्र का अनावरण भी किया । मुख्यमंत्री ने  इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी,  भरत जी अग्रवाल,  आरपी गोयल , न्यायमूर्ति रंग मिश्रा , शशि धर पाठक , और एमसी बुधवारा के तैल चित्रों का अनावरण किया गया। सीएम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हाल ही में संशोधित किए गए वकीलों के बायलाज  का अनावरण भी इस अवसर पर किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कहा कि देश की  आजादी के आन्दोलन  में योगदान देने वाले बार के सदस्यों से यह सीख लेना चाहिए कि  हमने देश के लिए क्या किया । कार्यक्रम में  न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर , न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा  और महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश अजय कुमार मिश्रा इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महा सचिव सत्यवीर जादौन और  पूर्व संयुक्त सचिव प्रेस आशीष मिश्रा भी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here