नमो एप वीकली चैलेंज में प्रयागराज के आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला की लंबी छलांग , देश में अव्वल

0
55

27 फरवरी ,प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने अपने भावी प्रत्याशियों की अग्नि परीक्षा के जो मानक तय किए हैं उसमे सफल होने के लिए भावी प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं। इन मानकों में एक मानक है नमो एप डाउनलोड की संख्या । देश के वीआईपी सीट में शुमार प्रयागराज की इलाहाबाद संसदीय सीट में भाजपा के लिए खुद की दावेदारी पेश करने वाले कई सियासी धुरंधरों और तिकड़म बाजों को यमुना पार के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला बहुत पीछे धकेल दिया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए नमो एप पर चल रहे विकसित भारत एम्बेसडर के साप्ताहिक चैलेंज (19 फरवरी से 25 फरवरी तक) में प्रयागराज के आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला ने रविवार को घोषित परिणाम में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके लिए प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट (X )पर आचार्य जी को बधाई दी साथ ही साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा आवश्यक दस्तावेज मांगे गए। इधर आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी)ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है,मोदी सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि हमारा देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और बहुत ही जल्द हमारा देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगा तथा सन 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकेगा,गुरु जी ने बात चीत के दौरान कहा कि आज देश की जनता का उत्साह और विश्वास मोदी सरकार पर बढ़ा है,जिसके कारण ही हम सब लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार माननीय नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश मे विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे l

*कौन हैं आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ( गुरु जी )*

आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला प्रयागराज के बारा विधानसभा क्षेत्र के छतहरा घुरेहटा के मूल निवासी हैं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत वायु सेना में अपनी सेवाएं देने से की । देश की सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद आचार्य ने कानून की पढ़ाई शुरू की । कानून की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कठिन साधना से ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन किया । एक दशक तक अपनी अंतर्दृष्टि से लोगो के भविष्य की भविष्य वाणी कर उन्हे उनके कल्याण का समाधान बताते रहे । देश प्रदेश में कई विशिष्ट हस्तियां उनके संपर्क में आई और उनकी शिष्य बन गई। यही से आचार्य शुक्ल गुरु जी के नाम से शुमार हो गए । आचार्य ने अपने पैतृक क्षेत्र में समाज सेवा का संकल्प शुरू किया । एक साल के अंदर उन्होंने यमुना पार में 349 जन संपर्क अभियान पूरा कर यमुना पार इलाके की सबसे चर्चित चेहरा बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक और भाजपा की कल्याण कारी नीतियों के विश्लेषक आचार्य शुक्ला ने इलाके में रोजगार और उद्योग विकास का जो रोड मैप तैयार किया उसे लेकर आला कमान तक उनसे प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here