प्रयागराज में प्रशासनिक अफसरों की नर्सरी तैयार करेगा ईडेन आईएएस

1
63

24 दिसंबर ,प्रयागराज । पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के हब कहे जाने वाले प्रयागराज के लिए नए साल में एक और सौगात मिलने जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक परीक्षाओं की नर्सरी तैयार करने वाले नामचीन संस्थान ईडेन आईएएस ने प्रयागराज में भी अपनी इकाई खोलने का निर्णय लिया है। सिविल लाइंस में ईडेन आईएएस की डायरेक्टर अपूर्वा भार्गव ने संवाद कार्यक्रम में इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि जनवरी के महीने से ईडेन आईएएस अपनी शाखा प्रयागराज में भी शुरू करेगा। अपूर्वा का कहना है कि कम से कम संसाधनों में और कम से कम समय में अधिक से अधिक रिजल्ट देना उनकी प्राथमिकता होगी जिसके लिए उन्होंने नई रणनीति के तहत इसकी शुरुआत करने का संकल्प लिया है । उनका कहना है कि इडेन आईएएस में एडमिशन की शुरुआत जनवरी 2024 से हो जाएगी लेकिन कक्षाएं अप्रैल 2024 से शुरू होंगी । तीन तरह के कोर्सेज ईडेन आईएएस शुरू करेगा । इसमें सबसे पहला कोर्स बारहवीं पास आउट बच्चो के लिए होगा जो तीन साल का होगा । इसमें छात्रों की क्लास टाइमिंग शाम को या सुबह बच्चो के कॉलेज के आधार पर होगी। दूसरा कोर्स उन बच्चो के लिए होगा जो मिड ग्रेजुएशन मे होंगे । तीसरा कोर्स ऐसे बच्चों के लिए होगा जो अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके होंगे या ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष में होंगे। इसके अलावा सेल्फ स्टडी करने वाले बच्चो के लिए अलग से शॉर्ट टर्म या स्मार्ट कोर्सेज भी लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा संस्थान में ही मेंटोर लाइब्रेरी भी होंगी जिसमे स्टूडेंट्स टीचर के साथ सीधे इंटरएक्ट करेंगे ।
उनका कहना है कि एक स्क्रीनिंग टेस्ट के अंतर्गत ही इन तीन श्रेणियों का चयन होगा जिसमे पहली श्रेणी यूपीएससी की तैयारी के लिए , दूसरी श्रेणी प्रांतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए और तीसरी लोवर पीएससी के लिए होगी।
उनका कहना है कि प्रयागराज के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे वैज्ञानिक ढंग से तराशने की जरूरत है। इसके लिए ईडेन आईएएस प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं का एक ऐसा मॉड्यूल लेकर प्रयागराज आ रहा है जिसने देश की राजधानी दिल्ली में सैकड़ों आईएएस तैयार किए हैं। संवाद कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट जन मौजूद रहे जिनके साथ संस्थान की निदेशक अपूर्वा भार्गव ने सीधा संवाद किया। संवाद का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नाजिम अंसारी ने किया ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here