नगर निगम प्रयागराज में शहर की नयी सरकार ने ली शपथ , गृह कर के मुद्दे पर मेयर का सस्पेंस बरक़रार

0
72

26  मई,प्रयागराज : नगर निगम प्रयागराज में मेयर और 100 पार्षदों ने आज पद की शपथ ली। शहर के केपी ग्राउंड में इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेयर गणेश केसरवानी को पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने गदा भेंट की। आयोजन में करीब 5 हजार लोग मौजूद रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सभी नए चुनकर आए मेयर और पार्षदों को बधाई दी।शपथ ग्रहण में 100 पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। इसमें सबसे ज्यादा पार्षद भाजपा के ही हैं। मेयर गणेश केसरवानी के साथ 56 पार्षद भाजपा के हैं। निर्दल पार्षदों की संख्या 19 है, जबकि सपा के 16 पार्षद ने भी शपथ ली। कांग्रेस पार्टी के चार, एमआईएम, बसपा व निर्बल शोषित हमारा आम दल के 2-2 पार्षद चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित मेयर गणेश केशरवानी ने संकल्प लिया है कि नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शहर में प्रतिदिन हो एक मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाएं । आगामी महाकुंभ दिव्य , भव्य और नव्य बनाने के लिए प्रयास करना इनकी प्राथमिकता होगी ।

शहर के सबसे ज्वलंत मुद्दे पर मेयर का संशय कायम : नगर निगम में आज भाजपा के मेयर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने शहर के प्रथम नागरिक के पद की शपथ ले ली | मीडिया ने जब उनकी शहर के विकास की वरीयता के विषय में पूंछा तो उन्हें शहर का सबसे ज्वलंत मुद्दा याद नहीं आया | हॉउस टैक्स की बढ़ोत्तरी चुनाव में बड़ा मुद्दा था | जिसे विपक्षी दलों ने भी जमकर उछाला | शपथ ग्रहण के बाद मेयर भी इस मसले पर अपने निर्णय का संशय खत्म नहीं कर पाए और गोल मोल जवाब देकर आगे बढ़ गए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here