प्रयाग के कर्मवीरो को मिला प्रयाग गौरव सम्मान,23 साल पुरानी सम्मान परम्परा ने फिर भरी उड़ान

0
85

प्रयागराज 25 मार्च । प्रयागराज में प्रयाग के कर्मवीरों को प्रयाग गौरव सम्मान से नवाजा गया | मौक़ा था प्रयाग महोत्सव 2023 का जिसे प्रयाग गौरव सम्मान एवं सांस्कृतिक आयोजन जन सेवा समिति ,फिल्म आर्टिस्ट एंड लोक कला विकास परिषद ,उत्तर प्रदेश सिनेमा टेलीविजन संबंधित कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार विज्ञान परिषद प्रयागराज में आयोजित किया गया था | इस प्रयाग महोत्सव में आज शिक्षा, प्रशासन , समाज सेवा, रेल प्रशासन ,चिकित्सा ,अभियंत्रण , पत्रकारिता , साहित्य , खेल एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़ी शहर की 18 हस्तियों को प्रयाग गौरव सम्मान प्रदान किया गया ।

 

कार्यक्रम की शुरुआत हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ । दीप प्रज्वलन की परम्परा का निर्वाह करने के बाद सिंगर आशुतोष श्रीवास्तव ने गणपति वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये |


फिर शुरू हुआ उन विशिष्ट हस्तियों को प्रयाग गौरव सम्मान प्रदान करने का सिलसिला जिन्हें डॉक्टर गोविंद कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय समिति द्वारा ऐसे लोगों के बीच से चयन किया गया था जिन्होंने देश और प्रदेश में अपने कार्यों से प्रयागराज का नाम रोशन किया है । सम्मान समारोह में सर्व प्रथम शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली पतंजलि विद्यालय ग्रुप प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता को दिया गया।
इसी तरह उर्दू शिक्षा के प्रसार में अहम योगदान देने वाली इलाहाबाद विश्व विद्यालय की उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शबनम हमीद और एसएस खन्ना डिग्री गर्ल्स कॉलेज की डॉक्टर नीता साहू को भी शिक्षा में योगदान के लिए प्रयाग गौरव सम्मान दिया गया। खेल पत्रकारिता में देश विदेश ख्याति हासिल करने वाले टीवी 9 भारत वर्ष डिजिटल के खेल संपादक शिवेंद्र कुमार सिंह को पत्रकारिता का प्रयाग गौरव सम्मान मिला।


इसी तरह समाज सेवा से श्री नारायण यादव और श्री विजय कुमार गुप्ता ,प्रशासनिक सेवा से श्री जुगल किशोर आईपीएस श्री अशोक कुमार वर्मा , रेल प्रशासन से संजय सिंह नेगी मुख्य अभियंता केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन भारत प्रयागराज ,चिकित्सा सेवा से डॉक्टर भावना सिंह विभागाध्यक्ष दंत विज्ञान विभाग मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज अभियंत्रण से इंजीनियर विनोद गंगावार ,साहित्य से कवि लेखक डॉ शैलेश गौतम एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ,अभिषेक वर्मा कवि लेखक ,डॉ केडी सिंह लेखक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद विधि न्याय से संतोष कुमार त्रिपाठी, संगीत के क्षेत्र से आशुतोष श्रीवास्तव भजन गायक , व्यापार से अशोक कुमार पाठक प्रबंध निदेशक नेशनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ब्रिज एवं रेलवे पुल निर्माण कंपनी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन रेलवे इन्फ्राट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन भारत, खेल से विवेक श्रीवास्तव ,नेशनल ट्रेनर ,ताइकांडो को दिया गया।


मुख्य अतिथि के संबोधन से टूटी हिन्दी भाषा प्रेमियों की नींद :
आयोजन के समापन चरण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी और कावेरी ट्रिब्यूनल के न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने भी अपने अमूल्य विचार साझा किये |
अपने सम्बोधन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी ने कहा है कि हम भौगोलिक रूप से, संवैधानिक रूप से और सांस्कृतिक रूप से आजाद हो सकते हैं लेकिन भाषा के आधार पर आज भी हम आजाद नहीं हैं। प्रयागराज के विज्ञान परिषद सभागार में प्रयाग गौरव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा है की अंग्रेजी या किसी भाषा से उनका कोई विरोध नहीं है लेकिन हिंदी भाषा उनकी मां है। अंग्रेजी या उर्दू भाषा मौसी हो सकती हैं , लेकिन मां नहीं हो सकती। मां सिर्फ हिंदी भाषा ही हो सकती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जस्टिस डॉक्टर गौतम चौधरी इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदी में अपने निर्णय सुनाने के लिए सर्व विदित है। आपने 20 दिसंबर 2019 को अपना पहला निर्णय हिंदी में सुनाया और उसके बाद 9000 से अधिक अपने निर्णय वह हिंदी में दे चुके हैं। कफील मामले में उनका हिंदी में दिया गया निर्णय आज भी एक नजीर माना जाता है।
प्रयाग गौरव सम्मान चयन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण सक्सेना और डॉ प्रमोद शुक्ला के आभार ज्ञापन के साथ इस समारोह का इस उम्मीद के साथ समापन हो गया की आने वाली पीढी भी सम्मान की इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए आगे आयगी ताकि विशिष्टता और सम्मान की यह रवायत आगे भी जारी रहे |
कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिन्हा और अपराजिता सेन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here