कुम्भ नगरी प्रयागराज में लगातार दूसरी बार खिला कमल

0
54
13 मई , प्रयागराज :
प्रयागराज में जनता ने एक बार फिर कमल खिलाकर योगी  सरकार की नीतियों और कार्यों पर बड़ा भरोसा जताया है।
शनिवार को हुई नगर निकाय चुनाव की मतगणना में भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेशचन्द्र गणेश केशरवानी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है ।
कुम्भ नगरी में रिकॉर्ड मतों से खिला कमल:
                        प्रयागराज में प्रथम नागरिक का ताज़ एक बार फिर भाजपा के सर पर सजा है । शनिवार को मुंडेरा मंडी में सम्पन्न हुई मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने 1,29,389  मतों से जीत दर्ज की है ।  31 राउंड तक हुई मतगणना में गणेश केसरवानी को कुल 2,35,675 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव को 1,06,286 मत प्राप्त हुए ।  कांग्रेस यहाँ तीसरे स्थान पर रही और उसके प्रत्याशी प्रभाशंकर मिश्रा को 40486 वोट मिले । बीएसपी प्रत्याशी सईद अहमद  चौथे स्थान  पर रहे हैं उन्हें 36,799 मत  मिले । नगर निगम के चुनाव में यहां वैध मतों की संख्या  4 लाख 94 हजार 344 थी ।  प्रयागराज में भाजपा ने मेयर पद में लगातार दूसरी  बार  जीत हासिल की है ।  भाजपा की मेयर के लिए  दर्ज हुई अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है । इसके पहले पिछले चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सपा के मेयर प्रत्याशी विनोदचंद्र दुबे को 63 हजार मतों से हराया था जबकि इस बार भाजपा के प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने 1,29,389  मतों से जीत दर्ज की है ।
सीएम योगी और पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय
भाजपा के नव निर्वाचित महापौर  गणेश केशरवानी ने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया है ।  उनका कहना है कि जिस तरह से योगी जी ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताया , उससे प्रयागराज की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी ।  योगी सरकार की सुशासन और विकास की नीतियों के चलते ही शहर की जनता ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए   उन्होंने भरोसा दिया है कि प्रदेश सरकार की नीतियों में अमल करते हुए  महाकुम्भ को योगी जी के निर्देश पर दिव्य और भव्य बनाना उनकी प्राथमिकता होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here