पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद रखती हरित शादी की परंपरा

0
110

प्रयागराज : जिन्दगी की डोर हमारे उस पर्यावरण से जुडी है जिसके आधार है हमारे आसपास के पेड़ पौधे | हम तो हमारे रिश्ते हैं हमारी परम्पराए हैं | और ये सब अभी मुमकिन है जब हमारा पर्यावरण जीने योग्य है | पर्यावरण के इसी सरोकार की बुनियाद बन रही है प्रयागराज के हरियाली गुरु प्रोफ़ेसर एन बी सिंह द्वारा शुरु की गई हरित शादी की परमपरा | ग्रीन मैरिज यानी हरित शादी जिसमे पर्यावरण की चिन्ता को भी शादी की रस्मो का हिस्सा बनाया जाता है , जिसमे वर वधु को उपहार में आभूषण या गहने नहीं बल्कि हरे पौधे गिफ्ट किये जाते है | प्रयागराज शहर के त्रिवेणी दर्शन में ऐसी ही एक हरित शादी सम्पन्न हुई | इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता आदर्श सिंह और एक निजी कम्पनी में प्रोग्रामिंग प्रबंधक जूही चौहान का परिणय संस्कार सम्पन्न हुआ | हरियाली गुरु प्रोफ़ेसर एन बी सिंह भी इस परिणय संस्कार में आमंत्रित थे | पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्पित अपने मिशन ग्रीन को लेकर आगे बढ़ रहे प्रोफ़ेसर एन बी सिंह ने वर वधु को जिन्दगी की इस नयी शुरुआत पर हरे पौधे तोहफे के तौर पर भेट किये और वर वधू से पौधों की रक्षा का वचन लिया | सात फेरो के पहले पांच हरे पौधों का उपहार और साथ इन पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प इसी स्वरूप में सम्पन्न हुई यह हरित शादी ..|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here