योगी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 53,021 करोड़ के निवेश की होगी  प्रयागराज की भागेदारी

0
87
प्रयागराज, 9 फरवरी : योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित किए जा रहे भागीरथ प्रयासों से प्रयागराज में निवेशकों ने गहरी रूचि दिखाई है। जनपद में 53,021 करोड़ रूपये  के निवेश पर निवेशकों ने मोहर लगाई है । इससे जिले में विकास और रोजगार की नयी तस्वीर सामने आयेगी ।
जनपद  में 53,021 करोड़ रूपये के निवेश पर मोहर 
 प्रयागराज के औद्योगिक विकास एवं रोजगार के लिए नयी राह खुलने जा रही है । योगी सरकार के निवेश के महा अभियान  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रयागराज में 53,021करोड़ रूपये के निवेश पर निवेशकों ने मोहर लगा दी है । जिला उद्योग विभाग की तरफ से निर्गत इसकी अंतिम सूची में यह कीर्तिमान प्रयागराज जनपद के नाम दर्ज होने जा रहा है  । इसके लिए जिले में 278 निवेशकों ने निवेश पर सहमति दी है । संयुक्त आयुक्त उद्योग लालजीत सिंह के मुताबिक एमएसएमइ और एक्सपोर्ट में सबसे अधिक 66 निवेशकों  ने निवेश पर सहमति दी है इसमें 964.97 करोड़ के निवेश पर एमओयू हुए हैं ।
अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश
ऊर्जा ऐसा क्षेत्र है जिसके अन्दर भविष्य में विस्तार और मांग की अपार संभावनाएं हैं ।  प्रयागराज में अलग -अलग क्षेत्रों में हुए निवेश में निवेशकों की रूचि में भी यह बात परिलक्षित हो रही है । जनपद में निवेशकों ने अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत और ऊर्जा क्षेत्र में 31, 085 करोड़ के निवेश पर एमओयू किये हैं । इसमें अतिरिक्त ऊर्जा के क्षेत्र में 14 बड़े निवेशकों ने 19,205 करोड़ के एमओयू किये हैं जबकि ऊर्जा के क्षेत्र में एक निवेशक एन टी पी सी लिमिटेड  ने 11,880 करोड़ के निवेश पर सहमति दी है ।
इसके अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट  में 5,533 करोड़ , हाउसिंग में 4404 करोड़ , पर्यटन में 2,427 करोड़ , यूपीसीडा में 1,532 उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी में 1,400 करोड़ और हॉर्टिकल्चर में 1,498.9 करोड़ के निवेश पर एमओयू हुए हैं ।  सूचना विभाग में सबसे कम निवेश के लिए हस्ताक्षर हुए हैं जो मात्र 450 लाख हैं ।
जिले में 73 हजार रोजगार का होगा सृजन
जिले में यह निवेश अपने साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा ।  संयुक्त आयुक्त उद्योग लाल जीत सिंह  बताते है कि इस निवेश से विभिन्न विभागों में  73 हजार 600 रोजगार का सृजन होगा ।  सबसे अधिक रोजगार पर्यटन क्षेत्र में सृजित होंगे ।  इस क्षेत्र में 27 ,455 रोजगार सृजन होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here