चुनाव में कम हुई वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, लगने लगी वोटर्स की पाठशाला

0
69

*24 अप्रैल,प्रयागराज।*

देशभर में लोक सभा चुनाव के पहले चरण में सम्पन्न हुए मतदान की कम वोटिंग ने सियासी दलों के अलावा समाज के बुद्धजीवियों को भी चिंता में डाल दिया है। सरकार एजेंसियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के विभिन्न अभियान चला रही हैं बावजूद इसके नतीजे सुकून देने वाले नही आ रहे हैं। इसके चलते अब निजी संस्थानों में बौद्धिक समाज की तरफ से वोटर्स की पाठशाला शुरू की गई हैं।
प्रयागराज के सिविल लाइंस में इडेन आईएएस के कैम्पस में यूथ वोटर्स को वोटिंग के लिए मोटिवेट करने के लिए वोटर्स की पाठशाला आयोजित की गई।

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान हो गए लेकिन लेकिन पहले चरण में 63 फीसदी हुई वोटिंग ने सबको हैरान कर दिया । गौरतलब है कि 2014 में 66 फीसदी मतदान हुआ था । इससे पहले 2019 में 70 फीसदी मतदान हुआ था ।

चुनाव के आगे आने वाले चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयागराज के सिविल लाइंस के इडेन आईएएस कैम्पस में यूथ को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वोटर्स की पाठशाला का आयोजन किया गया।
ईडेन आईएएस के तत्वाधान में आयोजित इस वोटर्स की पाठशाला में संस्थान की अध्यक्षा अपूर्वा भार्गव और
ईडेन आईएएस के डायरेक्टर पूर्व वेलफेयर कमिश्नर श्री चंद देव ने युवाओं को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपूर्वा भार्गव का कहना है प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में संविधान में दर्ज कर्तव्यों को सामने रखकर भी अपने मत का उपयोग करना आवश्यक है । मतदान को अधिकार और कर्तव्य दोनो के रूप में लेना चाहिए। पाठशाला में बड़ी संख्या में युवाओं में हिस्सा लिया। युवाओं ने चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here