क्या कहते हैं प्रयागराज इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के नायक

0
122

उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए निवेश का उचित वातावरण मिलने से बड़ी तादाद में निवेशक सूबे में निवेश कर रहे हैं । योगी सरकार की पर्यावरण के प्रति सम्वेदनशील नई पर्यटन नीति के चलते भी निवेशक उन क्षेत्रो में निवेश कर रहे हैं जो जनता और किसानो दोनों के लिए आवश्यक और भविष्य उन्मुख है । प्रयागराज में निवेशकों ने सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति पर ऐसी ही राय सामने रखी है ।

*प्रदेश में भय मुक्त वातावरण में दिखाई निवेशकों को निवेश की राह*

प्रयागराज में कल आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 33,703 करोड़ के निवेश पर निवेशकों ने मुहर लगी है । जिले में 108 निवेशकों ने इसमें अपनी सहमति प्रदान की है । इस निवेश की सबसे बड़े निवेशको में से एक शौर्या ग्रुप के निदेशक शिवम् बरनवाल का कहना है कि योगी सरकार ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भय मुक्त वातावरण पैदा किया है उससे निवेशकों में इस बात का भरोसा बढ़ा है कि निवेशकों के प्रोजेक्ट अधर में नहीं लटकेंगे । उनका कहना है कि अब अधिकारियों के यहाँ निवेशकों की फाइल अवांछित दबाव की वजह से नहीं रुक रही है इसी के चलते उन्होंने प्रयागराज में 1200 करोड़ का निवेश वेलनेस सेण्टर के लिए किया |

*पर्यावरण के प्रति योगी की चिंता ने दी निवेश की प्रेरणा*

किसानो की फसलो के वेस्ट से एनर्जी बनाने के लिए 500 करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू करने वाले बीजल ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ प्रीतम सिंह बताते हैं कि योगी सरकार की बायो फ्यूल पालिसी में ग्रीन हाइड्रोजन को शामिल करने की सोंच ने उन्हें इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रेरित किया । बीजल ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने आज के निवेश में 500 करोड़ का निवेश किया है । डॉ प्रीतम सिंह कहते हैं कि पराली और किसानो की फसलों के वेस्ट की समस्या प्रदेश और देश के किसानो की बड़ी समस्या है जिसका निदान उनके इस प्रोजेक्ट में है । योगी सरकार कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील सोंच को इसका सूत्र मानते हुए उन्होंने यह निवेश किया है। उनकी कंपनी प्रयागराज में किसानो की फसलों के डंठल और अनुपयोगी हिस्सों को किसानो से खरीदेगी और उसके उपयोग से वह बायो फ्यूल एनर्जी पैदा करेंगे ।

*सरकार के अधिकारियों की सक्रियता से निवेशकों में बढ़ रहा है उत्साह*

वरुण वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 1000 करोड़ का निवेश करने वाली कम्पनी की प्रतिनधि प्रेरणा कपूर बताती हैं कि प्रयागराज में उनकी कम्पनी 6 लाइन लगाने जा रही है । इसमें तीन कॉर्बोनेट्ड ड्रिंक की होगी और दो मिल्क की होगी । योगी सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिला है । प्रयागराज में उन्हें सरकार ने तय समय से पहले भूमि अधिग्रहण करके के दिया है । साथ ही सभी तरह की छूट भी उनकी कम्पनी को मिल चुकी है । सरकार जिस गति और सुगमता से उन्हें प्लान्ट लगाने में सहयोग कर रही है उससे उनकी कम्पनी कुछ और यूनिट भी यहाँ लगा सकती है । इस प्लांट से 10 हजार स्थानीय किसानों को रोजगार का रास्ता मिलेगा और 1500 युवाओं को भी इसमें रोजगार मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here