माघ मेला , मौलाना और धर्मांतरण का खेल

0
71

प्रयागराज के संगम किनारे लगे माघ मेले में धर्मांतरण के प्रयास के  खेल का चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मेला क्षेत्र इस्लाम धर्म से जुड़े  साहित्य के साथ  हिंदू धर्म से संबंधित आपत्तिजनक लेख वाली 204 पुस्तको के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
 इन लोगो के पास से जो सामग्री बरामद की गई हैं   उससे  मेला क्षेत्र में धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ है ।
एसपी क्राइम सतीश चन्द्र के मुताबिक चौंकाने वाली बात यह है कि इनके पास है जो पुस्तके बरामद हुई हैं वह माघ मेले में  बेची जा रही थी उनमें कुछ ही हिंदुओं की पुस्तकें हैं बाकी इस्लाम धर्म से जुड़ी हुई पुस्तकें हैं।  हिंदू धर्म की इन पुस्तकों में जो श्लोक लिखे हुए थे उनकी इन्होंने गलत व्याख्या की है जिससे उनके इरादे संदिग्ध लगते हैं।  पुलिस का यह भी कहना है कि गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति एक मदरसे का शिक्षक है जिसके तार अबू धाबी से जुड़े हुए हैं । जिस व्यक्ति को ये  लोग  यहां पुस्तक बेचते थे उसकी फोटो और उसका मोबाइल नंबर ले लेते थे । उसकी फोटो और मोबाइल नंबर  अबू धाबी भेज दिया जाता था जहां उसे आर्थिक सहायता देने के बाद धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था।
 गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम महमूद हसन गाजी, मोहम्मद मोनिश और समीर है ।  इसमें इनका सरगना महमूद हसन गाजी प्रयागराज के एक मदरसे का मौलाना या शिक्षक है । मोहम्मद मोनिश स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here