अहमदाबाद : आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में आज गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हरा कर अपना जीत का खाता खोला ।
आईपीएल के 16 वे संस्करण का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला गया ।
इस पहले मैच का टॉस जीता गुजरात जाइंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता पहले बोलिंग का निर्णय लिया ।
शामी ने मैच का पहला ओवर किया जिनकी पहली बोल डॉट गई | इस पहले ओवर में शमी ने दो रन दिये |
मैच का पहला रन चेन्नई सुपेर किंग के ऋतुराज गायकवाड के बैट से एक रन के रूप में आया |
पहला चौका भी ऋतुराज गायकवाड के बैट से हार्दिक पांड्या की गेंद पर पड़ा |
मैच का पहला विकेट शामी को मिला , उन्होंने कान्वे को 1 रन पर क्लीन बोल्ड किया |
मैच का पहला छक्का भी ऋतुराज गायकवाड ने जोसुआ लिटिल की गेंद पर लगाया |
मैच की पहली नो बोल मोहम्मद शमी ने अपने चौथे ओवर की तीसरी बाल के रूप में |
इस पहले मैच के पहले पॉवर प्ले का स्कोर रहा चेन्नई सुपर किंग दो विकेट पर 52 रन |
इस आईपीएल सीजन का पहला डीआरएस मोईन अली ने राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील पर लिया जो मोईन के पक्ष में गया | सीजन का पहला अर्ध शतक ऋतुराज गायकवाड ने महज 23 गेंद में लगाया जो आईपीएल में उनकी तेज फिफ्टी है | ऋतुराज ने पचास बॉल में 92 रन बनाये जिसमे 9 छक्के और चार चौके थे | csk ने बनाये 17 आठ पर सात
यश दयाल ने पहली बोल पर कामयाबी ऑफ़र की लेकिन हार्दिक कैच नहीं ले पाए |
आई पीएल पहला इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे बने जो अम्बाती रायडू की जगह चेन्नई सुपर किंग के लिए आये \
वहीं दुसरा इम्पैक्ट प्लेयर केन विलियम्स की जगह साईं सुदर्शन बने |
मैच का दुसरा अर्ध शतक शुभमन गिल ने 30 बोल में पूरा किया उन्होंने 63 रन 36 गेंद में बनाये |