BJP का दामन थाम सकती हैं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह । इस बात पर लगभग मुहर लग चुकी है कि बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह भाजपा में शामिल हो जाय। श्रीकला सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की तस्वीरें x प्लेटफार्म मे शेयर किया है।
16 मई को जौनपुर में PM मोदी की चुनावी जनसभा है कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी दौरान BJP में शामिल हो सकती हैं श्रीकला सिंह ।
14 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने BJP को सपोर्ट करने के लिए अपने समर्थकों से ऐलान किया था।