प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी मुस्लिम महिलाओं को रुला गए ….

0
74

यूपी के प्रयागराज सहित आसपास के इलाकों में जिस माफिया अतीक अहमद ने आम जनता और मज़लूमो की करोड़ों की जमीन जबरन कब्जा कर अपना साम्राज्य बना डाला सीएम योगी ने उसी माफिया की जमीन पर गरीबों के फ्लैट्स बनाकर उन्हें आज उनकी चाबी सौप दी | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामुनकिन लग रहे काम को कर दिखाया | गरीब महिलाओं को जैसे ही उनके आशियाने की चाबी मिली ये मजलूम महिलाए रो पडी | प्रयागराज शहर जिसके बारे में कहा जाता था की शहर का ऐसा कोई कोना मोहल्ला न होगा जहां माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे न किये हो | सपा सरकार में अतीक ने तो सरकारी नजूल की जमीन को अपनी खाला की जमीन समझकर उसमे अवैध कब्ज़ा कर लिया | सपा का राज ख़त्म होते ही यूपी की आबो हवा तेजी से बदली | बुलडोजर बाबा के नाम से शुमार सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के काले साम्राज्य को मिट्टी में मिला दिया | प्रयागराज के लूकरगंज में इसी साम्राज्य को खत्म कर योगी ने माफिया की जमीन पर आलिशान फ्लैट्स बनवा दिए | खुद सीएम इन मजलूम गरीब महिलाओं को उनके सपने की चाबी सौपने उनके पास आये |
माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि पर योगी सरकार ने 6.6548 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए जिन आवास को बनाया उसकी चाबी लेने पहुची ई रिक्शा चलाने वाले शकील अब्बास की बेटी जाहिदा फातिमा योगी की तरफ से दिए गए अपने इस आशियाने में पहला कदम रखते ही फफक फफक कर रो पडी | ज़ाहिदा बताती हैं कि कुछ साल पहले उनकी अम्मी इस दुनिया से रुखसत हो गई | उनकी अम्मी का सपना था कि उनका भी अपना पक्का घर हो जिसमे उनका परिवार रह सके | लेकिन ये सपना नहीं पूरा हुआ | आज योगी जी ने उनकी अम्मी के इस ख़्वाब को पूरा कर उन्हें पक्की छत दी है | आज अम्मी जहां भी ज़न्नत में होंगी अपने परिवार के सर पर पक्की छत का साया देखकर खुश होंगी |

malk

ज़ाहिदा की तरह मलिका खातून के लिए योगी सरकार की यह सौगात किसी ख्वाब से कम नहीं है | मलिका बताती हैं जिस हाल में उनका परिवार है उसमे पक्के घर की छत के बारे में सोंचना भी उनके लिए मुमकिन नहीं था | लेकिन योगी बाबा ने इसे मुमिकन कर दिखाया | योगी जी जो कहते हैं वह करते हैं और उन्होंने इसे कर दिखाया | योगी जिस समय गरीबों के इन फ्लैट्स का लोकार्पण करने यहाँ पहुचे उस समय फ्लैट्स के बाहर बारिश हो रही थी | लेकिन फ्लैट्स के अन्दर भी एक जलधारा बह रही थी जिसमे जाहिदा ही नहीं बल्कि झोपड़ पट्टी में चाय की दूकान चलाने वाली रंजू और लोगों के घरों में चौका चुल्हा कर कच्चे मकान में गुजर बसर करने वाली महिला गुडिया भी शामिल थी |
देश की जन कल्याण की सियासत में यह वाकया इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ गया | देश में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने का दावा भले ही कई राजनेता करते हो लेकिन सीएम योगी आदित्यानाथ देश के एकलौते सीएम हैं जिन्होंने पहले माफिया को कुचला और उसका माफिया राज खत्म करने के बाद उसी माफिया की जमीन पर गरीबों के आलिशान आशियाने बनाकर उन्हें पक्का ठिकाना दिया | तो इंतज़ार करिए अब किस माफिया की जमीन पर बुलडोजर बाबा का बुलडोजर गरजता है और उससे गरीबों के आशियानों की बारिश होती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here