18 जुलाई , प्रयागराज :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सरकारी नियुक्तियों की चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है । बिना किसी भेदभाव के लोगों नौकरियां दी जा रही हैं । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नव चयनित महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए वहीं प्रयागराज में भी उनके निर्देश पर नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
प्रयागराज में 37 एएनएम को वितरित किये गए नियुक्ति पत्र :
प्रयागराज के सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को नव चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए । योगी सरकार के निर्देश पर सांसद प्रोफ़ेसर रीता बहुगुणा जोशी ने सीएमओ कार्यालय सभागर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये । कार्यक्रम में इसके पहले लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नव चयनित एएनएम के नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया । इसके बाद स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सीएमओ प्रयागराज डॉ आशू पाण्डेय ने बताया कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित होकर आई 37 एएनएम को आज नियुक्ति पत्र वितरित किये गए हैं ।
जनपद में सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मिली महिला स्वास्थ्य कर्मी :
इन नयी नियुक्तियों के साथ ही प्रयागराज जनपद के सभी स्वास्थ्य उप केन्द्र एएनएम को लेकर संतृप्त हो गए हैं । सीएमओ डॉ आशू पाण्डेय के मुताबिक़ जनपद में कुल 746 स्वास्थ्य उप केन्द्र हैं जिनमे इस नयी भर्ती के साथ ही कुल 831 एएनएम तैनात हो गयी हैं जिससे अब यहाँ किसी तरह की रिक्तियां नहीं है । उन्होंने यह भी बताया की इन नयी नियुक्तियों से जिले की सभी डिलीवरी केन्द्रों में भी महिला स्वास्थ्य कर्मी की कोई कमी नहीं रहेगी ।
योगी जी की वजह से पारदर्शी ढंग से चयन प्रक्रिया हुई पूरी : एएनएम
अपने-अपने नियुक्ति पत्र पाकर चयनित एएनएम आज खुशी से फूली नहीं समा रही थी । आजमगढ़ के एक गाँव की रहने वाली सरिता सिंह का कहना है कि योगी जी की पारदर्शी चयन प्रक्रिया की वजह से उनका चयन हुआ है । इसके लिए योगी जी को हम सभी लोग बार -बार आभार व्यक्त कर रहे हैं । प्रयागराज के सोराव की रहने वाली क्षमा पाण्डेय ने कोविड काल में समर्पित भाव से संविदा कर्मी के रूप में कार्य किया था । नियुक्ति पत्र मिले पर क्षमा पाण्डेय का कहना है कि इतनी जल्दी एएनएम भर्ती निकालने का काम योगी जी ही कर सकते थे । उन्होंने हमें पक्की नौकरी ही नहीं दी है बल्कि समर्पण और मेहनत का फल दिया है जिसके लिए हम सभी उनकी आभारी हैं ।