वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कोलेजियम ने न्यायमूर्ति दिवाकर को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की केंद्र सरकार से शिफारिश की है। जिसमें कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने से खाली पद पर न्यायमूर्ति दिवाकर की नियुक्ति की जाय।
न्यायमूर्ति दिवाकर 2018छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए थे।
वहां के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति होने के नाते इन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की शिफारिश की गई है।