समाजवादी पार्टी को नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय यादव सेवा संघ की चुनौती

0
81

प्रयागराज , 11 दिसंबर : यादव जाति के अखिल भारतीय संगठन राष्ट्रीय यादव संघ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनाव में उनका संगठन उसी दल को समर्थन करेंगे जो यादव जाति के प्रत्याशी को चुनाव में टिकट देगा । प्रयागराज में यादव राष्ट्रीय सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय यादव सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि नगर निकाय के चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी ने वहां से कोई गैर यादव प्रत्याशी उतारा तो राष्ट्रीय यादव संघ उसके खिलाफ या तो अपना निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा या दूसरे ऐसे दल को समर्थन देगा जिसका प्रत्याशी यादव होगा। प्रयागराज शहर के मुंडेरा इलाके में राष्ट्रीय यादव सेवा संघ के नए अध्यक्ष के चयन के लिए आज आयोजित बैठक में संगठन ने यह एजेंडा सामने रखा है ।

yadavइस बैठक में संघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। मनोज यादव को इस बार राष्ट्रीय यादव सेवा संघ का अखिल भारतीय अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा है कि आगे आने वाले नगर निकाय के चुनाव में उनका संगठन नगर निकाय के यादव प्रत्याशी का समर्थन करेगा भले ही वो प्रत्याशी किसी भी दल का हो । उनका यह भी कहना है कि सभी राजनीतिक दलों ने यादव समाज के वोट का इस्तेमाल किया है लेकिन अवसर पड़ने पर वह या तो समाज की मदद के लिए सामने नहीं आए हैं। अब यादव समाज किसी राजनीतिक दल का मोहताज नहीं है वह खुद भी अपना आधार मजबूत करके यादव समाज की मदद करेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय यादव सेवा संघ यादव जाति का अखिल भारतीय गैर राजनीतिक संगठन है जिसका विस्तार देश के 6 राज्यों में हैं। राष्ट्रीय यादव सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज यादव के मुताबिक वर्तमान में राष्ट्रीय यादव सेवा संघ के 5 हजार से अधिक रजिस्टर्ड सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here