यूपी के सुमेरपुर कस्बे में एक लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद को दहेज में बुलडोजर का तोहफा दिया है। विकासखंड सुमेरपुर के देवगांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी में पिता ने अपने फौजी दामाद को लग्जरी कार की जगह बुलडोजर का तोहफा दिया है।
https://canva.me/Th32tJI7Ovbदुल्हन नेहा के पिता का कहना है कि लग्जरी कार से दामाद को रोजगार नहीं मिल सकता लेकिन अगर बुलडोजर दिया गया तो कम से कम उसके दामाद के लिए अगर नौकरी नहीं लगती तो रोजगार तो मिल ही जाएगा। तो अब यूपी में बुलडोजर रोजगार का भी जरिया शादी में बन गया है।