प्रयागराज ,ब्यूरो रिपोर्ट : प्रयागराज में लगने जा रहे आगामी महाकुंभ को सवारने के लिए प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए है | प्रयागराज में मेला प्राधिकरण के आई सीसीसी सभागार में हुई प्रशासनिक बैठक में इसे फ़ाइनल किया गया है |
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की अगुवाई में हुई इस बैठक में महाकुम्भ -2025 के लिए 150 से अधिक परियोजनाओं के प्रस्तावों को फाइनल किया गया है ।
बैठक में अंतिम रूप दिए गए इस प्रस्ताव में शहर के विकास के लिए पांच आरओबी भी शामिल हैं जिसमे आईईआरटी रेलवे क्रॉसिंग, फाफामऊ में 40 नंबर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग, अंदावा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग, गारापुर-सिकंदरा के पास, यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मसिका क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव शामिल हैं | इसमें आरओबी के अलावा 42 सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है |
बैठक में रायबरेली से प्रयागराज मार्ग को फोरलेन बनाने, प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार करने, इनर रिंग रोड को महाकुंभ-2025 से पहले पूरा कराने की तैयारी और पर्यटन में त्रिवेणी पुष्प और कर्जन ब्रिज के जीर्णोद्धार की योजना पर भी विचार किया गया।
इन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा।
साथ ही अक्तूबर 2024 तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।