प्रयागराज, 13 मार्च : श्रमिक कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही यूपी की योगी सरकार के सहयोग से प्रयागराज का संगम तट 1126 श्रमिकों की बेटियों के हाथ पीले होने का गवाह बना । सरकार की कन्या विवाह सहायता योजना के तहत श्रम विभाग की तरफ से यह सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ ।
संगम किनारे 1126 श्रमिकों की बेटियों के पीले हुए हाथ
प्रयागराज के संगम किनारे की पवित्र भूमि के परेड ग्राउंड में श्रमिको की 1126 बेटियों के हाथ पीले हए । संगम किनारे के श्री लेटे हनुमान जी के मंदिर के बाहर से यह सामूहिक बारात उठी और परेड ग्राउंड में बनाये गए परिणय स्थल में विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । पंजीकृत निर्माण श्रमिक या उनकी बेटियों के इस सामूहिक विवाह में प्रयागराज मंडल में 1126 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ । उप श्रमायुक्त प्रयागराज राजेश मिश्र के मुताबिक़ इस सामूहिक विवाह समारोह श्रमिको के रीति और परमपराओ के आधार पर सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ ।
सीएम योगी की तरफ नव जीवन में प्रवेश कर रहे जोड़ो के लिए शुभकामना सन्देश लेकर सरकार के मंत्री
प्रयागराज के परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डल के जनपदों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1126 वयस्क पुत्रियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में 18 मुस्लिम धर्म के जोड़े भी सम्मिलित हुए। हिन्दू और मुस्लिम परम्पराओं और रीति रिवाज के आधार पर इनकी विवाह की रस्मे पुरी की गई ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से नव जीवन में प्रवेश कर रहे जोड़ो के लिए शुभकामना सन्देश लेकर पहुचे सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर और राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज प्रदेश सरकार इस संकल्प के साथ कार्य कर रही है कि प्रदेश की धरती पर बेटी पैदा होती है, तो हम उसका भार सिर्फ उसके पिता के कंधे पर नहीं आने देंगे। योगी सरकार ने बेटियों के जन्म, उनके भरण-पोषण से लेकर आगे की सभी जिम्मेदारियों का दायित्व संभालने का संकल्प ले रखा है। श्रम विभाग द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं का लाभ पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ अंतिम पात्र लाभार्थी तक इसी तरह पहुंचता रहे यही सरकार का प्रयास है।
हर जोड़े को मिली 75 हजार रुपये की मदद
प्रदेश सरकार की तरफ से इस सामूहिक श्रमिक विवाह समारोह का पूरा खर्च वहन किया गया । उप – श्रमायुक्त प्रयागराज राजेश मिश्रा के मुताबिक़ विवाह का पूरा खर्च श्रम विभाग द्वारा वहन किया गया जिसमे प्रत्येक लाभार्थी को 75 हजार की धनराशि दी जाएगी । इस धन राशि में 10 हजार रुपए वरवधू को वस्त्र व आने जाने के लिए नकद दिए गए हैं । बची शेष 65 हजार की धनराशि लड़की के खाते में सीधे डाल दी जाएगी। प्रयागराज में श्रमिको की बेटियों के सामूहिक विवाह संस्कार आयोजन में जोड़ों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।