प्रयागराज। प्रयागराज में लोक कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए निरंतर आयोजन किए जा रहे है। लोक गीत बिरहा की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए विराट बिरहा महासंग्राम का आयोजन किया जा रहा है। बिरहा गायक कंचन यादव का कहना है कि बिरहा के युवा कलाकारों द्वारा 22 मार्च को इसका आयोजन किया जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज परमेश्वरपुर करुआडीह प्रयागराज में शाम को
4:00 बजे से इसका आयोजन होगा। समाजवादी पार्टी के नेता भुवर यादव और आयोजन समिति की तरफ से इसका आयोजन हो रहा है। इसमें देश भर के एक दर्जन बिरहा गायक हिस्सा लेंगे।