प्रयागराज। सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में अब माफिया अतीक अहमद की एंट्री हो गई है। माफिया अतीक अहमद की हत्या के आरोपियों लेकर एक पोस्टर सुर्खिया बन रहा है।
*महाकुंभ में अतीक अहमद की एंट्री*
प्रयागराज में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू नेता रोशन पांडेय ने महाकुंभ में संगम तट पर अतीक अहमद और अशरफ़ की हत्या से जुड़ा एक बैनर लगाया है।
इस बैनर में अतीक की हत्या के तीनों आरोपियों को देवदूत बताया गया है। संगठन ने अतीक को मारने वाले आरोपियों को प्रशस्ति पत्र देने का ऐलान किया। आरोपियों को प अखाड़ा के संतों के हाथ में प्रशस्ति पत्र दिया जाने की बात भी कही गई है।
ऐलान किया गया कि आरोपियों के परिवार के लोगों को सम्मानित किया जाएगा । सम्मान पत्र भी तैयार किया गया है।
*बैनर में अतीक अहमद और हत्या आरोपियों की तस्वीर*
महांकुभ में लगे इस बैनर पर अतीक और अशरफ की तस्वीरें हैं। इन्हें लाल निशान से काटा गया है। बैनर पर लिखा है- ‘अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम प्रयागराज महाकुंभ’l हिंदू नेता रोशन पांडेय ने कहा- प्रयागराज की धरती को अतीक जैसे माफिया की हत्या करके पवित्र किया गया है। हत्या करने वाले शूर वीर, धर्म योद्धा को देवदूत की उपाधि प्रदान की जानी चाहिए।
इस दौरान जूना अखाड़े से जुड़े संतों ने तीनों आरोपियों को रिहा करने की मांग की। इसके साथ ही प्रयागराज संगम पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सामने अतीक अहमद का बैनर लगाया गया।