छुट्टी के दिन भी हाउस टैक्स निस्तारण के लिए आयोजित हुआ कैंप

0
92

छुट्टी के दिन भी हाउस टैक्स वसूली के कैम्प का किया गया आयोजन

27 अगस्त , प्रयागराज। नगर निगम की तरफ से नगर क्षेत्र में बढ़े हुए और बकाया हाउस टैक्स के निर्धारण और वसूली का सिलसिला रविवार को छुट्टी के दिन भी जारी रहा । रविवार को नगर निगम के विभिन्न राजस्व निरीक्षको ने विभिन्न स्थानों पर अपनी सुविधा एवं कम वसूली वाले क्षेत्र में कैंप आयोजित किए । मुंडेरा में पोंगहट के पास अल्का विहार कालोनी में पानी की टंकी के नीचे ऐसे ही एक शिविर का आयोजन किया गया । राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि आज के शिविर में भी बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों में अपना हाउस टैक्स का यहां भुगतान किया । शिविर में जल कर विभाग की टीम भी मौजूद रही । राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह ने यह भी जानकारी दी है कि अगला शिविर 13 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा शकुंतला कुंज के सामने आयोजित किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here