गरीबों के घर भी होंगे दीवाली में रोशन: गुरु जी

0
92

प्रयागराज । सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र लेकर आगे बढ़ रही भाजपा का सामाजिक समरसता का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा अपने इस एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ा रही है l पार्टी ने इसके लिए जिलेवार ब्लॉकों में कमेटियों का गठन किया गया है जहां से इसे अमल में लाया जा रहा है। जिले के सोरांव में अनुसूचित जाति सम्मेलन के आयोजन के बाद शनिवार को समरसता अभियान के तहत अनुसूचित जाति के परिवारों में दीपावली के दीए आतिशबाजी के लिए फुलझड़िया ,पटाखे और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) ने मांडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बामपुर में तथा कोरांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरिया बयालिस में अनुसूचित जाति के एक हजार से अधिक परिवारों को दीपावली पूजन सामग्री का वितरण किया गया । इसमें प्रमुख रूप से मिठाई लाल गौतम (मंडल अध्यक्ष मांडा अनुसूचित मोर्चा),सियाराम गौतम( जिला समिति सदस्य भाजपा) डॉक्टर रामलाल ( शक्ति केंद्र संयोजक) सिया दुलारी, कमला देवी, सीता देवी राम कली,मीरा देवी सहित बहुत अधिक संख्या में नारी शक्ति भी मौजूद थीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here