महाकुम्भ की प्रयोगशाला बनेगा प्रयागराज का माघ मेला

0
103

प्रयागराज : प्रयागराज के संगम किनारे लगने जा रहे माघ मेले में इस बार आगामी महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देखते हुए सरकार कई नए कदम उठा रही है | प्रदेश सरकार इस बार के माघ मेले को महाकुम्भ के लघु स्वरूप के रूप में आयोजित करने के लिए संकल्पित है जिसको देखते हुए इस बार माघ मेले में कई पहल की जा रही है |
माघ मेले में बनेगी टेंट सिटी
माघ मेले के लिए की जा रही नई व्यस्थाओ में पर्यटन से जड़े सबसे अधिक प्रोजेक्ट्स हैं | आयुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी २०२३ में लगने जा रहे माघ मेले में पिछले महाकुम्भ की तरह ही एक छोटी टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा | उच्च कोटि की सुविधाओं वाली यह टेंट सिटी ख़ास तौर से विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखकर तैयार की जायेगी | इसके अलावा पर्यटको को आकर्षित करने के लिए मेले में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने की योजना पर भी काम किया जाएगा |
मेले में मैपिंग के लिए हर चौराहे में लगेंगे “यू आर हियर” साइन बोर्ड
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए माघ मेला क्षेत्र में कई नए शुरुआत होगी | मेला अधिकारी अरविन्द चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेले के सभी सेक्टरों को जोन और सर्किल में बांटते हुए इस बार उनकी मैपिंग कराई जायेगी | मेला क्षेत्र के हर चौराहे पर “यू आर हियर” के साइन बोर्ड लगाने की भी व्यवस्था पहली बार की जायेगी | इसके अलावा भीड़ को देखते हुए साइंटिफिक तरीके से माइक्रो प्लानिंग करने की जायेगी । यह भी तय हुआ है की मेला क्षेत्र में सभी सरकारी काउंटर्स पर पैम्फ्लेट उपलब्ध कराये जायेंगे , जिसके पीछे मेला क्षेत्र की डिटेल तथा एक रूट चार्ट बना बना होगा ।
मेला क्षेत्र में पहली बार यंग वॉलिंटियर्स भी इंगेज होंगे
मेले में हर साल बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहाँ आने वाले श्रद्धालुओ के सहयोग के लिए पुलिस बल के अलावा यंग वॉलिंटियर्स भी लगाए जायेंगे | कॉलेज के छात्रों को इसके लिए रखने पर समझौता किया जा रहा है |
मेले में ग्रीन माघ मेले को साकार करेगी स्वच्छता मिशन की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2019 कुंभ मेले में की गई सफाई व्यवस्था से सीख लेते हुए इस बार पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए वृहद् योजना बनाई जा रही है | मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में यूरिनल्स, टॉयलेट्स और बायो टॉयलेट्स लगाये जायेंगे | मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे एलसीडी स्क्रीन पर स्वच्छ भारत मिशन कैंपेन संबंधित मैसेजेस भी चलाये जायेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here