प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी का पांचवा दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को

0
90

प्रयागराज , 18 दिसम्बर : प्रयागराज की प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी का पांचवा दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की माननीया राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल | समारोह में पूर्व अध्यक्ष इसरो डॉ० कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी तिवारी, राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा भी आमंत्रित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस मौके पर स्नातक पाठ्यक्रम के 104806 एवं स्नातकोत्तर स्तर के 14557 विद्यार्थीयों को उपाधि वितरित की जायेंगी | यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह के मुताबिक दीक्षांत समारोह के मौके पर यूनिवर्सिटी के नए मल्टीपरपज हॉल का लोकार्पण भी गवर्नर आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here