कोहरे की वजह से यूपी में रोडवेज की रात्रिकालीन बस सेवा में लगा ब्रेक

0
81

उत्तर प्रदेश में कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोडवेज की रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसके स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में बसों का संचालन बिल्कुल न किया जाए । इसे सुनिश्चित करते के लिए रात आठ से 12 बजे तक सभी अधिकारी बस स्टेशनों पर कैंप करेंगे । अगर संचालन के बीच कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस स्टेशन या सुरक्षित स्थान पर बस को खड़ा किया जाए। इसके साथ ही कोहरे के कारण आगामी एक माह के लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रात्रि सेवाओं का ऑनलाइन आरक्षण स्थगित कर दिया गया है | उन्होंने दोहराया है की कोहरे के कारण दुर्घटना पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here