*प्रयागराज, 16 जनवरी।*
त्रिवेणी के तट पर आयोजित माघ मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखते पर्यटन के अवसर भी बढ़ाए जा रहे हैं। अब माघ मेला क्षेत्र में हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा की शुरुआत हुई है। इसके पहले महाकुंभ में यह सेवा उपलब्ध कराई गई थी।
संगम किनारे लगा माघ मेला आस्था, भक्ति व संस्कृति का महासमागम बन गया है। पिछले 13 दिनों में तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आगमन हुआ है। पर्यटकों का झुकाव भी माघ मेले को लेकर बढ़ा है, जिसे देखते उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने माघ मेला हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की है। प्रबंध निदेशक आशीष कुमार सिंह बताते हैं कि पर्यटकों को आकाश से माघ मेला क्षेत्र के दर्शन का आनंद प्रदान करने के लिए यह शुरुआत की गई है। इसके लिए अरैल इलाके में डीपीएस के निकट अस्थाई हेलिपैड बनाया गया है। पुणे की थुम्बी एविएशन इसकी जिम्मेदारी उठा रही है।
हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा को लेकर पर्यटकों की प्रतिक्रिया भी अच्छी मिली है। थुम्बी एविएशन के मैनेजर (ऑपरेशन) सिद्धार्थ का कहना है कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यह सेवा प्रदान की जा रही है। एक राइड 7 से 8 मिनट की है, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 4200 रूपये किराया है। सेवा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग उपलब्ध है।
हेलिकॉप्टर राइड सेवा का आनंद लेने अस्थाई हेलिपैड पहुंचे यदुवेंद्र यादव ने बताया कि महाकुंभ में अधिक भीड़ की वजह से वह इस सेवा का आनंद नहीं उठा पाए थे। अब माघ मेला में वह अपने दोस्तों के साथ हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेंगे। पर्यटक अखंड प्रताप ने कहा कि माघ मेला के एरियल दर्शन का आनंद ही कुछ और है। सात मिनट में मेला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा देख लिया, जो यादगार रहेगा।





