स्किल डेवलपमेंट से मिलेगी आत्म निर्भर भारत की मंजिल

0
65

प्रयागराज । प्रयागराज के हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर 2023 के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर स्वयं सेविकाओं ने जानकारी हासिल की । दूसरे दिन के संपूर्ण कार्यक्रमों को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र का प्रारंभ सारे “जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा” लक्ष्य गीत एवं “हम होंगे कामयाब” गीत से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी शरमीन फातिमा ने स्वयं सेविकाओं को द्वितीय दिवस में होने वाली क्रियाकलापों से अवगत कराया । कार्यक्रम अधिकारी इरम फरीद उस्मानी ने “नॉट मी बट यू ” पर बात की । उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत के निर्माण मे सबसे पहले आप लोग अपने कौशल को पहचाने, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है ।

nssइलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सीनियर टीवी जर्नलिस्ट दिनेश सिंह  ने भी इस विषय पर स्टूडेंट्स के साथ अपने विचार साझा किये | नयी शिक्षा नीति और केंद्र सरकार के अभियानों के प्रकाश में उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नौकरियां कम हो रहीं है और हमको कौशल के सहारे आगे बढ़ना है । अकेडमिक शिक्षा के साथ वैकल्पिक योजना के तौर पर स्व रोजगार से जुड़े कौशल भी हमें सीखना होगा | उन्होंने आत्मनिर्भर होने के लिए वीडियो मेकिंग के कौशल को सिखाया और बताया कि वर्तमान समय में लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के क्षेत्र में वीडियो मेकिंग की दक्षता हासिल कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। उर्दू विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नासेहा उस्मानी ने कहा कि आत्मनिर्भर होने का अर्थ है, अपनी जीविका को चलाने की योग्यता का विकास करना। काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बड़ी बात आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना है। जब तक हम श्रम का सम्मान नहीं करेंगे तब तक हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे ।

hgdc

दूसरे सत्र मे अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साबीहा आज़मी के नेतृत्व में आत्म-निर्भर भारत पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने आत्मनिर्भर होने के लिए अपने दृष्टिकोण साझा किए।”आत्मनिर्भर भारत” पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, निर्णायक मंडल जिसमें डॉ नासेहा उस्मानी एवं डॉक्टर सबीहा आज़मी द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय किया गया। प्रथम स्थान साद़क़ीन बेगम बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान सिमरा नाज़ बीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान निधि बीए प्रथम वर्ष और संतावना पुरस्कार बी.कॉम प्रथम वर्ष की अक्सा जावेद और मुस्कान को मिला। दूसरे दिवस का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here