प्रयागराज शहर के कैंट इलाके में स्थित छावनी जनरल हॉस्पिटल को छावनी अस्पतालों में सुधार श्रेणी में रक्षा मंत्रालय ने आज सम्मानित किया है । देश के 62 छावनी अस्पतालों में प्रयागराज के इस अस्पताल को इस अवार्ड के लिए चुना गया है जो इस शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है । आज छावनी अस्पताल के सीईओ मोहम्मद समीर आलम और डॉक्टर सिद्धार्थ पांडे को इस उपलब्धि के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया ।
गौरतलब है की 1924 में इस अस्पताल की स्थापना की गई थी जो इस समय पीपीपी मोड पर चल रहा है। कैंटोनमेंट बोर्ड परिषद द्वारा संचालित यह 90 बेड का हॉस्पिटल प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों के आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यह सीएचएचएस , ई जी एच एस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सेवाओं का लाभ दे रहा है । भारत के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे इस हॉस्पिटल ने कोविड महामारी, बाढ़ आपदा और डेंगू के संकट के दौर मे अपनी अहम सेवाएं देते हुए हर साल डेढ़ करोड़ के राजस्व की बचत भी है जो इसकी बड़ी उपलब्धियां हैं।