शाही अंदाज में हुआ पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी का छावनी प्रवेश

0
7

*महा कुम्भ नगर, 4 जनवरी।*

त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे महाकुम्भ में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों का प्रवेश जारी है। संन्यासियों के एक और अखाड़े पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने भी पूरे शाही अंदाज में महा कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश किया। रथ में सवार बड़ी संख्या में साधु ,संतो और नागा संन्यासियों का जगह शहर में फूल माला से स्वागत किया गया।

*रथ और शाही सिंहासन में सवार निकली निरंजनी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा*

महाकुंभ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने और अमृत स्नान का पुण्य अर्जित करने के लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संतों ने भी छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। शनिवार को शाही अंदाज में छावनी प्रवेश किया। छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत श्री मठ बाघंबरी गद्दी से हुई । अपने इष्ट देवता भगवान कार्तिकेय को लेकर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद की अगुवाई में हजारों की तादाद में निरंजनी अखाड़े के साधु संत और नागा संन्यासी इसमें शामिल हुए। छावनी प्रवेश यात्रा में खूबसूरत चित्रकारी और धार्मिक प्रतीकों से सजे हाथियों की सवारी आकर्षण का केंद्र बने । ऊंटों और घोड़ों की सवारी में विराजमान संतो पर जगह जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की।

*सुरक्षा के व्यापक इंतजाम*

निरंजनी अखाड़े की इस छावनी प्रवेश यात्रा में अखाड़े के संतो के विभिन्न रूप देखने को मिले । हर हर महादेव का उद्घोष करते अखाड़े के नागा संन्यासियों के साथ स्थानीय लोग भी सुर में सुर मिलाकर अपनी आस्था की अभिव्यक्ति कर रहे थे। दो दर्जन से अधिक महा मंडलेश्वर चांदी के सिंहासन में सवार होकर जहां जहां से निकले मार्ग के दोनो तरफ कतार लगाकर खड़े श्रद्धालुओं ने उन्हें स्वागत और नमन किया । महा कुम्भ प्रशासन की तरफ से भी छावनी प्रवेश यात्रा का भव्य स्वागत किया है । छावनी प्रवेश यात्रा में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अखाड़े के संतों के आगे और पीछे माउंट पुलिस का घेरा था । पांच किमी का सफर तय करने के बाद निरंजनी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा अखाड़ा सेक्टर में स्थिति अखाड़े के शिविर में पहुंची जहां अखाड़े के संतों ने भी फूलों की माला से उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here