महाकुंभ में बटन दबाते ही श्रद्धालुओं को मिलेगा आरओ का शुद्ध जल*

0
11

*महाकुंभ-2025*

– *योगी सरकार श्रद्धालुओं के लिए लगा रही 200 वाटर एटीएम और 650

*प्रयागराज 27 अक्टूबर।* महाकुंभ-2025 में एक भी श्रद्धालु प्यासा न रहे, इसकी व्यापक तैयारी योगी सरकार ने की है। महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 200 वाटर एटीएम व 6500 टैप स्टैंड लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

मेला क्षेत्र की ओर आने वाली सड़कों के किनारे वाटर एटीएम लगेंगे। कई वाटर एटीएम मेला क्षेत्र में खुले मैदानों में भी स्थापित होंगे। इन वाटर एटीएम से मात्र एक बटन दबाकर श्रद्धालु आरओ का शुद्ध जल ले सकेंगे। जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेला क्षेत्र में टैप स्टैंड्स भी लगाए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 1249 किलोमीटर रहेगी, जो अखाड़ों से लेकर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करेगी। जहां पेयजल लाइन नहीं पहुंचाई जा सकती, वहां पानी के टैंकरों का सहारा लिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार जलकल विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि पेयजल सप्लाई 24 घंटे श्रद्धालुओं को मिलती रहे। 36 नए ट्यूबवेल्स का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। मेला क्षेत्र के भीतरी भागों में टैंकरों की व्यापक व्यवस्था रहेगी। अधिकारियों के अनुसार दारागंज, कीडगंज, मु्ट्ठीगंज, छोटा बघाड़ा, बैहराना, सोहबतिया बाग, तेलियर गंज, गोविंदपुर, झूंसी, नैनी जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

महाकुंभ-2025 को लेकर एक नया अनुभव योगी सरकार मेले में आने वाले 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को कराना चाहती है। युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here