लीजिए साड़ों के लिए हेल्प लाइन भी जारी

0
35

प्रयागराज। यूपी में आवारा पशुओं और साड़ों ने सरकारी महकमे को नाकों चने चबवा दिए हैं । कुंभ नगरी प्रयागराज में इनका आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब नगर निगम ने स्थानीय लोगों की सांडो से हिफाजत के लिए हांथ खड़े कर दिए है। नगर निगम ने इसके लिए बाकायदा तीन हेल्प लाइन जारी किया है ।

*क्यों जारी हुआ सांडो के लिए हेल्प लाइन नंबर*

नगर निगम प्रयागराज ने अपनी अपील में लिखा है कि प्रयागराज में सड़कों पर छुट्टा सांड़ घूम रहे हैं। इससे आए दिन घटनाएं भी हो रही हैं। शहर में इस समय 325 सांडो की गणना हुई है। ऐसे में नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंदर यदि कहीं पर छुट्टा सांड़ घूमता दिखाई देता है तो तत्काल उसे नगर निगम के इन हेल्प लाइन नंबर पर निगम को सूचित कर निगम की मदद करे। जारी हेल्प लाइन नंबर हैं 8303701102, 8303701076 व 8303701367 । नगर निगम के पशुधन एवम पशु कल्याण अधिकारी विजय अमृत राज बताते हैं कि शहर में साड़ों के आतंक ने नगर निगम को नाकों चने चबवा दिए हैं। हर चौराहे गली पर साड़ों का अघोषित कब्जा है। साड़ों ने हमले करके कई लोगों को जख्मी भी किया है जिसमे दो लोगों की जान भी चली गई है।

*आवारा पशुओं और साड़ों के लिए पीएसी की मांग भी कर चुका है नगर निगम*

प्रयागराज शहर मे आवारा पशुओं और सांड का आतंक है । विडंबना यह है कि सांड और आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जाने वाली नगर निगम की टीमों पर पशुपालकों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं जिससे नगर निगम के पशुधन अधिकारी सहित कई कर्मचारी घायल हो चुके हैं। प्रयागराज नगर निगम के पशुधन अधिकारी विजय अमृतराज बताते हैं कि पिछले 1 महीने में आवारा पशुओं और साड़ों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर 25 हमले हुए हैं । यहां तक की पशुपालकों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें 7 दिन तक अपना ट्रीटमेंट कराना पड़ा । नगर निगम की नियमावली के मुताबिक जब भी नगर निगम की टीमें आवारा पशुओं को पकड़ने जाएंगे तब उनके लिए आनी है पुलिस आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराएगी। नगर निगम के पशुधन अधिकारी विजय अमृतराज का कहना है कि निगम की तरफ से इस कार्य के लिए कई बार पुलिस बल की मांग की गई लेकिन पुलिस बल उपलब्ध नही कराया गया । इसीलिए अवैध पशुपालकों और डेयरी चलाने वालों पर असरदार कार्यवाही नहीं सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here