सीएम योगी से क्यों गिड़गिड़ाया माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद

0
21

*झांसी।* प्रयागराज के नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को झांसी जेल लाया गया। इस दौरान वह गिड़गिड़ाता दिखाई दिया और सीएम योगी से निवेदन कर बचा लेने की गुहार लगाई। उसे कड़ी सुरक्षा में नैनी से झांसी जेल लाया गया। अली अहमद लगभग 38 महीनों से नैनी जेल में बंद था। वहां जेल में बैरक में उसकी आपत्तिजनक गतिविधियों को देखते हुए उसे झांसी जेल शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया गया। झांसी लाए जाने के दौरान उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मुझे बचाएं। कुछ लोग सता रहे हैं, उससे बचाएं।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज के नैनी जेल में अली अहमद की बैरक से 1100 रुपए नकद बरामद होने और उसकी गतिविधियों पर उसके जेल शिफ्टिंग की कार्रवाई की गई है। बैरक से नकद रुपए बरामद होने के तत्काल बाद उसे हाई सिक्यूरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। योगी सरकार ने इस मामले में एक डिप्टी जेलर और हेड वार्डन को निलंबित किया था। इस मामले में सुरक्षा की दृष्टि से अब उसे झांसी जेल शिफ्ट किया गया है। अली अहमद प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। यूपी पुलिस की सख्ती के बाद उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। तभी से वह जेल में है।

झांसी में अली अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कारागार में एंट्री दी गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही। कई जगह अली ने मीडिया के कैमरे को देखते हुए सीएम योगी से गुहार लगाता दिखा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निवेदन करते खुद को बचा लेने की अपील करता दिखाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here