मिलावट खोरी के खिलाफ बड़ा, एक्शन

0
17

प्रयागराज।

त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है। दीपावली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे ‘दीपावली विशेष अभियान’ के तहत पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई । प्रयागराज में भी बड़े पैमाने पर कार्यवाही हुई थी।

*जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई*

प्रयागराज के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरक्षा सुशील कुमार सिंह के मुताबिक शासन के निर्देशानुसार जिले को मिलावट मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर चलाया गया। इसके लिए जनपद को 5 सेक्टरों में बाटकर 5 टीमें बनाई गई। जनपद में 8 अक्तूबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न दुकानों के 82 निरीक्षण किए गए । जिले में 46 छापों के दौरान 57 नमूने संग्रहीत किए गए।
कार्यवाही में जिले में 08.58 लाख की कीमत की 9613 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री को जब्त किया गया। इसी तरह 2.21 लाख की कीमत की 1901 किलोग्राम सामग्री नष्ट की गई। संग्रहीत नमूने लखनऊ की लैब भेजे गए हैं जहां एक महीने बाद रिपोर्ट आएगी । रिपोर्ट के मुताबिक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उनका कहना है कि जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

*औषधि प्रशासन विभाग ने 30 सैंपल लिए, चार जगह हुई कार्यवाही*

औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से भी नकली दवाओं के खिलाफ जनपद में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त ( औषधि) संजय की अगुवाई में विनिर्माण इकाई के साथ-साथ थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से 30 नमूने एकत्र किए गए। इसके लिए 4 प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की गई डाले जिनमें किसी प्रकार के मादक (नारकोटिक) औषधि नहीं पाई गई।

*मिलावट या संदेहास्पद वस्तु की जानकारी के लिए हेल्पलाइन भी*

अब तक प्रदेशभर में 5,464 निरीक्षण और 2,448 छापों के दौरान 3,369 नमूने संग्रहीत किए गए हैं। कुल 3,394 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री (₹476 लाख मूल्य) जब्त की गई है, जबकि 1,463 क्विंटल सामग्री (₹234 लाख मूल्य) नष्ट कराई गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनमानस से अपील की है कि मिठाई या खाद्य पदार्थ खरीदते समय बिल अवश्य लें, खुली मिठाई या संदिग्ध रंग-गंध वाले उत्पादों से बचें, और किसी भी प्रकार की मिलावट या संदेहास्पद वस्तु की जानकारी हेल्पलाइन 1800-180-5533 या व्हाट्सएप नंबर 9793429747 पर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here