माघ मेला में रैपिडो बाइक्स की एंट्री, अब यूनिवर्सिटी के बेरोजगार युवक देंगे सर्विस

0
12

प्रयागराज।
माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए माघ मेला प्रशासन ने एक और सराहनीय पहल की है। माघ मेला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के यातायात अनुभव को और सुगम बनाने के लिए इस बार शहर के विभिन्न स्थानों से मेले के लिए दो पहिया वाहन चलाए जाएंगे। मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल ने इसकी शुरुआत की है। श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे की वसूली न हो इसके लिए इस कार्य हेतु रैपिडो कंपनी से प्रशासन ने एमओयू साइन किया है । इस समझौते के मुताबिक करते हुए रैपिडो को 28 पिकअप एवं ड्रॉप स्थान उपलब्ध कराये हैं जहां से श्रद्धालुओं को यह सेवा माघ मेला के लिए मिलेगी।

*जारी हुई पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट की सूची*

पार्किंग सूची
* रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 6 नंबर तरफ
* 10 नंबर तरफ
* एक नंबर तरफ
* केपी इंटर कॉलेज कॉम्प.पूल पेट्रोल पंप के पास
* नेहरू पार्क
* कमला गेस्ट हाउस
* हवाई अड्डे पर प्रीपेड टैक्सी बूथ
* रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयाग स्टेशन, सूबेदार गंज स्टेशन, छिवाकी स्टेशन, नैनी स्टेशन, झूसी स्टेशन, फाफामऊ स्टेशन
* बलसन चौराहा
* बेला कछार बस स्टॉप
* सहसो
* चीनी मिल के पास
* बस स्टॉप झुंसी
* लेप्रसी चौराहा
* न्यू प्रयागम
* 17 नंबर पार्किंग
* ओल्ड जीटी
* टीपी लाइन पार्किंग
* सोहम आश्रम
* लोटस अस्पताल
* फोर्ट चौराहा
* ओल्ड यमुना ब्रिज
* आईईआरटी
* भारद्वाज मार्ग
* नाग वासुकी बजरंगदास पार्किंग सेक्टर 2ए पार्किंग
* ड्रॉप – सेल्फी प्वाइंट अरैल

*यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला रोजगार का अवसर*

रैपिडो कंपनी जनपद में पढ़ रहे छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु एक सोर्सिंग कैंप इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 23-12-25, मंगलवार, को लगाने जा रही है जहाँ पर रैपिडो बाइक्स चलाकर पार्ट टाइम रोज़गार पाने का अवसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रदान किया जाएगा। इच्छुक छात्र रैपिडो कंपनी के साथ रजिस्टर करते हुए रोजगार का अवसर पा सकेंगे। इसके दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वहां प्रातः 11 बजे कैंप लगाने की अनुमति दी जा चुकी है। इसी क्रम में उसी दिन दोपहर 12 बजे आरटीओ लाइसेंसिंग ऑफिस, नैनी में भी एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल होंगी। जनपद के सभी इच्छुक युवा (लड़के एवं लड़कियां ) रैपिडो कंपनी में रोजगार हेतु इस कैंप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। सभी को अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड एवं अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट लेकर उपस्थित होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here