प्रयागराज । अपने अटपटे बयानों से यूपी में सुर्खियां बनने में लगे रहने वाले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण रविवार को प्रयागराज पहुंचे। रावण ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अटपटा बयान दिया है जो सियासत करने वालों पर ही शर्मसार करने वाला आरोप लगाता है।
*महिला के शारीरिक शोषण पर रावण का अटपटा जवाब*
मीडिया के यह सवाल करने पर कि आप दूसरों पर आरोप लगाते हैं लेकिन आप पर तो एक महिला सार्वजानिक रूप से शारीरिक शोषण का आरोप लगा रही है, के जवाब में रावण का कहना था कि राजनीति कर रहा हूं तो आरोप लगेंगे ही। रावण के जवाब का मतलब है कि हर सियासत करने वाले नेता पर यह आरोप लगता रहता है। चंद्रशेखर सभी नेताओं को इस घेरे में शामिल करने की तरफ इशारा कर रहे हैं।
*समर्थकों को पिटता छोड़ गए थे रावण,मंच में गिराए घड़ियाली आंसू*
प्रयागराज के कादिलपुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि दलित राजनीति पर जमकर घड़ियाली आंसू बहाए। चंद्रशेखर ने कहा कि आज देश में जिस तरह का माहौल है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है।
29 जून को प्रयागराज आकर हिंसा की चिंगारी सुलगा गा गए रावण मंच से आंसू पोछते हुए बोले
म मैं अभी पीड़ा में हूं और अपनी भावना को नहीं रोक पा रहा। उसका कारण है कि जब मैं आपकी तरफ देखता हूं और मैंने वीडियो में आपका कान पकड़े हुए देखे थे। तो वह दृश्य चीख-चीखकर मेरी आंखों में आता है। यह वही रावण है जब इनसे मीडिया से पूछा गया कि आपके आने से भड़की हिंसा में कई दर्जन दलितों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार होना पड़ा तो रावण ने उस पर बेरुखी दिखाते हुए उन्हें अपनी पार्टी का सदस्य या समर्थक तक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।