मन की बात कार्यक्रम में बीजेपी विधायक से भिड गई स्कूल हेडमास्टर , महिला हेडमास्टर सस्पेंड

0
124

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की महिला हेडमास्टर का  भाजपा विधायक के साथ भिडना महंगा पड़ा है |  महिला टीचर कल्पना त्यागी  के हंगामे के बाद बी एस ए ने उसे सस्पेंड कर दिया है | पूरा मामला  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात कार्यक्रम”  के आयोजन को लेकर था |  प्रयागराज के अरैल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में करछना से भाजपा विधायक  पीयूष रंजन निषाद  “मन की बात कार्यक्रम” को उसी परिसर के पंचायत भवन में आयोजित करा रहे थे जिसमे यह स्कूल था  |  महिला हेड मास्टर का कहना है की उसकी अनुमति के बिना स्कूल में कार्यक्रम  क्यों रखा गया | बस इसी बात पर विवाद ने तूल पकड़ा |  इस बीच किसी ने 1090 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया | जिसके बाद पुलिस के आते ही हेड मास्टर भड़क गई | मामला डीएम के पास गया और मौके पर पहुचे  बीएसए प्रवीन तिवारी ने को महिला हेडमास्टर कल्पना त्यागी को सस्पेंड कर दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here