मनाने में लगे थे रक्षाबंधन, कूद पड़ा तेंदुआ

0
9

प्रयागराज। बाढ़ से परेशान प्रयागराज जिले के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाढ़ की आपदा से अभी छुटकारा भी नहीं मिला था तेंदुए के हमले में ग्रामीण इलाकों में लोगों की नींद उड़ा दी।

* मना रहे थे रक्षाबंधन, कूद पड़ा तेंदुआ*

प्रयागराज में जिस समय रक्षाबंधन मनाया जा रहा था उसी समय जिले के कुछ गांवों में एक तेंदुए ने गांव वालों पर हमला बोल दिया। मामला प्रयागराज के गंगापार इलाके के बहादुरपुर ब्लॉक के धनइचा मलखानपुर गांव का है। राजाराम पटेल बताते हैं कि जिस समय चहल पहल थी खेत से आए एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है लेकिन वन विभाग ने संजीव नाम के एक युवक के जख्मी होने की बात मानी है जो तेंदुए के खौफ से भागते हुए घायल हुआ। चीख पुकार मचने पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े तो तेंदुआ दूसरी तरफ निकल भागा।

*वन विभाग की टीम हुई सक्रिय*

गांव में तेंदुए के हमले की खबर मिलते ही
आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है । तेंदुए के खौफ से फूलपुर तहसील के कई गांवों में दहशत फैल गई है। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी है। डीएफओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में गांव में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं । बहादुरपुर, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर की वन क्षेत्र की टीमें सर्च करने में जुटी हैं। वन विभाग को यह समझ नहीं आ रहा है कि तेंदुआ मुक्त इस इलाके में तेंदुआ आया तो आया कहां से। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी से यह दूसरे इलाके से बह कर आ गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here