मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रयागराज में 651 जोड़ों के हाथ हुए पीले

0
99

प्रयागराज , 14 दिसम्बर :
प्रयागराज में गरीब बेटियों के विवाह हेतु शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह में आज 651 जोड़ों के हाथ हुए पीले हुए है | जनपद प्रयागराज में आज सामूहिक विवाह योजना समारोह का आयोजन किया जाएगा | प्रयागराज के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत आज 651 जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए | प्रशासन की तरफ इस दिन जनपद में इस बार 1265 जोड़ों के विवाह के सामूहिक आयोजन कराने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन आज आयोजन 651 जोड़ों का ही विवाह सम्पन्न हो सका | इस तरह तय लक्ष्य का पचास फीसदी ही आज पूरा हो पाया | जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह के मुताबिक़ आवेदक पूरे न होने के कारण लक्ष्य पूरा नहीं हो सका लेकिन अभी वित्तीय वर्ष में तीन महीने का वक्त है जिसमे लक्ष्य पूरा हो जाएगा |


जिले में 3 करोड़ 32 लाख रुपये का बजट का हुआ आबंटन :
जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह बताते है कि प्रयागराज में इस बार सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के लिए 3 करोड़ 32 लाख रुपये आबंटित किये हैं | प्रदेश सरकार इस योजना की पात्रता के दायरे में आने वाले लाभार्थी परिवार को 51,000 रुपये की सहायता देती है | प्रयागराज के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह बताते हैं कि इसमें 35000 रुपये बेटी के खाते में सीधे भेज दिया जाता है | इसके अलावा दस हजार रुपये वर वधू को गृहस्थी के सामान के लिए और 6 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन पर खर्च किये जाते हैं |
सामूहिक विवाह समारोह कौन -होंगे लाभार्थी :
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह में सरकार द्वारा दी जा रही मदद के लिए लाभार्थियो के लिए मानक तय किये गए है | इस योजना का लाभ उन्ही गरीब परिवारों को मिलेगा जो गरीबी रेखा के नीचे आते है |लडकी की उम्र अठारह साल और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए | तलाकशुदा , विधवा और दिव्यांग भी इस योजना का लाभ उठा सकती है | अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को तहसील द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य है | सभी धर्म और वर्ग से जुडी गरीब बेटियां इसकी लाभार्थी हो सकती हैं |


सभी ब्लाक से लाभार्थियों का चयन हुआ पूरा :
प्रयागराज जनपद में इस बार 651 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा | यह आयोजन खंड विकास स्तर पर होना है जिसके लिए खंड विकास वार लाभार्थियों का चयन भी हो चुका है | जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह के मुताबिक़ इस बाद सबसे अधिक लाभार्थी कोरांव ब्लॉक से 63 और सबसे कम जसरा में 10 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here