यूपी के फतेहपुर के सामूहिक धर्मांतरण मामले का प्रयागराज कनेक्शन सामने आया है | मामले में प्रयागराज के सैम हिग्गिन्बाट्म युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के कुलपति समेत 3 आला अधिकारियों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है | नोटिस में इन सभी की मामले में संलिप्तता को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है | नोटिस में साफ़ किया गया है कि अगर ये अधिकारी अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के सामने फतेहपुर पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी | पूरा मामला प्रदेश के फतेहपुर का है जहाँ शहर के हरिहरगंज स्थित इमैजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने के मामले में फतेहपुर पुलिस ने 35 लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में आरोपियों द्वारा नौकरी, बेहतर शिक्षा, रोजगार और घर देने का प्रलोभन देकर करीब 35 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा था । पुलिस की जांच में धर्मांतरण के इस मामले में प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स के कुलपति आरबी लाल,चांसलर डॉ. जेट्टी ए ओलीवर,प्रशासनिक अधिकारी विनोद की भूमिका धर्म परिवर्तन में सामने आई है। जांच में इस आशय का सुबूत मिलने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर 29 दिसंबर तक अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है।